आदमी को उठा ले गया तेंदुआ : सड़क किनारे सो रहा था आदिवासी ग्रामीण, ढाई सौ मीटर तक घसीटा 

Magarlod, wild animals, Forest Department, Chhattisgarh News In Hindi
X
अधेड़ को उठाकर ले गया तेंदुआ ढाई सौ मीटर घसीटा
मगरलोड क्षेत्र में तेंदुए ने सड़क किनारे सोए आदिवासी ग्रामीण को उठाकर ढाई सौ मीटर दूर झाड़ी में ले जाकर शिकार किया। ग्रामीण की मौके में मौत हो गई। 

मगरलोड। मगरलोड क्षेत्र में जंगली जानवरों द्वारा शिकार करने की घटना लगातार बढ़ रही है। तेंदुए ने सड़क किनारे सोए आदिवासी ग्रामीण को उठाकर ढाई सौ मीटर दूर झाड़ी में ले जाकर शिकार किया ग्रामीण की मौके में मौत हो गई। 2 फरवरी की सुबह ग्रामीणों ने उत्तर सिंगपुर मोहंदी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पठार के आश्रित ग्राम बेंद्राचुवा के छपरानाला के पास एक ग्रामीण की क्षत-विक्षत लाश देखी। छपरानाला के पास एक ग्रामीण की क्षत-विक्षत लाश देखी। ग्रामीणों ने इनकी सूचना वन विभाग को दी। जानकारी मिलते ही एसडीओ मनोज विश्वकर्मा, रेंजर पंचराम साहू, डिप्टीरेंजर मुकुंद राव वाहने अपने स्टॉफ के साथ पहुंचे।

वन विभाग ने शव की स्थिति को देख बताया कि, ग्रामीण का शिकार तेंदुआ ने किया है। तेंदुए ने मृतक की दाहिने जांघ तथा कान, गला, हाथ के पंजे का शिकार किया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली गई है। वन विभाग ने विभागीय कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। छग वन विभाग सहायता के तहत मृतक के परिजनों को 25000 रुपए की तात्कालिक सहायता दी गई। ज्ञात हो कि मगरलोड क्षेत्र का अधिकांश गांव वनों से घिरा हुआ है।

इसे भी पढ़ें...मैत्री बाग इलाके में दिखा तेंदुआ : चार दिनों से घूम रहा, देखिए Exclusive Video

असुरक्षित महसूस कर रहे लोग

जंगली जानवर भोजन, पानी की तलाश में भटकते हुए गांव की ओर आ रहे है। 5 दिसंबर 2024 को एक तेंदुआ ने मड़ेली कमारपारा की महिला को अपना शिकार बनाया था। क्षेत्र के लोग जंगली जानवरों से अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

झाड़ियों में ले जाकर किया शिकार

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सोनहारिन दैहान निवासी मनराखन गोंड़ पिता झगरू गोंड़ (55) शनिवार की रात्रि बेंद्राचुआ किसी काम से गया था। रात्रि में वह सड़क किनारे सो गया। घटनास्थल से मिले निशान से पता चलता है कि तेंदुए ने अधेड़ को सड़क से घसीटते हुए ढाई सौ मीटर दूर झाड़ी में ले जाकर शिकार किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story