शहीद जवान नरेश को अंतिम विदाई :  बीजापुर में दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर, गृहग्राम में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Last farewell, martyred soldier Naresh, Guard of honor, last rites, Balodabazar news, chhattisgarh news
X
शहीद जवान नरेश ध्रुव
बीजापुर जिले में हुए नक्सली मुठभेड़ में पुलिस के वीर जवान नरेश ध्रुव शहीद हो गए। आज गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए नक्सली मुठभेड़ में पुलिस के वीर जवान नरेश ध्रुव शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर 2 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से उनके गृह जिले बलौदाबाजार लाया जाएगा। शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए चक्रप्राणि शुक्ला हाई स्कूल मैदान में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहेंगे। प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है।

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

श्रद्धांजलि समारोह के बाद शहीद नरेश ध्रुव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम गुर्रा, भाटापारा ले जाया जाएगा। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।

शहीद नरेश ध्रुव की वीरता और बलिदान को सदा याद रखा जाएगा

एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि, शहीद नरेश ध्रुव की वीरता और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। प्रशासन ने उन्हें पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story