नेताओं का कुंभ स्नान : जाते-जाते विपक्ष पर तंज कस गए डॉ. रमन

mahakumbh, prayagraj, kumbh bath, chhattisgarh leaders, bjp, congress, chhattisgarh news
X
फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के नेता
छत्तीसगढ़ के विधायक, मंत्री और सांसद प्रयागराज जाने के लिए रवाना हो गए हैं। इसी के साथ प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधायक, मंत्री और सांसद प्रयागराज जाने के लिए रवाना हो गए हैं। इसी के साथ प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है। दोनों ओर से प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस के बाकी विधायकों के महाकुंभ नहीं जाने पर तंज कसा। वे बोले- जिनके तकदीर में नहीं है वो कुंभ नहीं जा रहे हैं। तकदीर वाला ही कुंभ जा रहा है। तकदीर डॉ रमन सिंह नहीं लिख सकता। जिनके तकदीर में नहीं है वो खारून में भी डुबकी लगा सकते हैं।

neta

संगम में स्नान कर पुण्य के भागी बनेंगे- सीएम साय

वहीं महाकुंभ में स्नान को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, आज राज्यपाल मंत्रिमंडल, विधानसभा अध्यक्ष, विधायक सभी प्रयागराज जा रहे हैं। संगम में स्नान कर पुण्य के भागी बनेंगे। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हैं, उनका आमंत्रण था। छत्तीसगढ़ पवेलियन लगा है, वहां सभी व्यवस्थाएं हैं। मां गंगा से छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना करेंगे। कांग्रेस के कुछ विधायक भी जा रहे हैं।

undefined

प्रयागराज की भूमि को वंदन करने जा रहे- कौशल्या साय

सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय भी प्रयागराज जा रही हैं। उन्होंने कहा कि, प्रयागराज की भूमि को वंदन करने जा रहे हैं। ताकि अंदर की जो थकान है वह मिट जाए। नई एनर्जी के साथ छत्तीसगढ़ वापस आए। नए विश्वास के साथ अपनी आस्था को आगे बढ़ाएंगे। सीएम साहब के लिए उत्तम स्वास्थ्य की कामना करेंगे।

विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कांग्रेसियों पर कसा तंज

वहीं कांग्रेस के बाकी विधायकों के महाकुंभ नहीं जाने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने तंज कसा। वे बोले- जिनके तकदीर में नहीं है वो कुंभ नहीं जा रहे हैं। तकदीर वाला ही कुंभ जा रहा है। तकदीर डॉ रमन सिंह नहीं लिख सकता। जिनके तकदीर में नहीं है वो खारून में भी डुबकी लगा सकते हैं।

महाकुंभ में स्नान राजनीति से हटकर है - विधायक रिकेश सेन

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि, आस्था की डुबकी लगाकर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। महाकुंभ में स्नान राजनीति से हटकर है। इसमें कांग्रेस के सभी विधायकों को जाना चाहिए था।

कुंभ में स्नान के लिए जा रहे पर मन का मैल नहीं मिटा- भूपेश बघेल

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर जाएंगे। वहां पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह के तंज पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल बोले- अजय चंद्राकर, विजय शर्मा, राजेश मूणत, ओपी चौधरी और बृजमोहन अग्रवाल क्यों नहीं गये? महाकुंभ में स्नान करने जा रहे हैं लेकिन मन का मैल अभी भी मिटा नहीं है। उन्होंने कहा कि, भीड़ के वक्त वीआईपी कल्चर से बचना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story