कुदरगढ़ महोत्सव का आगाज : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े हुईं शामिल, देश- प्रदेश के कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति 

Minister Laxmi Rajwade
X
खिलाडियों से मिलती हुईं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
सूरजपुर जिले में मां बागेश्वरी धाम में आयोजित तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव की शुरुआत हो गई है। इस दौरान प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों से पहुंचे कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। 

नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मां बागेश्वरी धाम में आयोजित तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का आगाज हो गया है।पहले दिन प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने माता की विधिवत पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्होंने कुदरगढ़ माता के भव्य प्रवेश द्वार के विकास के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की।

तीन दिवसीय महोत्सव में आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी और बॉलीबॉल स्पर्धा का मंत्री राजवाड़े ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि, माँ कुदरगढ़ी माता की महिमा जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में फैली हुई है। पूर्व गृह मंत्री राम सेवक पैकरा ने बताया कि, पूर्व में भी जन सहयोग से मंदिर क्षेत्र का विकास हुआ है। वहीं मंत्री राजवाड़े ने विधायक निधि से कुदरगढ़ माता के भव्य प्रवेश द्वार के विकास हेतु 15 लाख रुपए देने की घोषणा की।

Kudargarh Festival
महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देती हुईं सिंगर पलक मुच्छल

गायिका पलक मुच्छल ने दी प्रस्तुति

कुदरगढ़ धाम में तीन दिवसीय तक चलने वाले महोत्सव के पहले दिन गायिका पलक मुच्छल और पलाश मुच्छल ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान वहां मौजूद दर्शक उनके गीतों पर झूम उठे। साथ ही पारंपरिक सरगुजिहा लोक गायक कलामंच और कलाकेन्द्र के कलाकार और बीजीएम बैण्ड ग्रुप ने भी अपना जलवा बिखेरा। महोत्सव में छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने शानदार भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story