नाबालिगों के साथ दरिंदगी : ठेकेदारों ने करंट लगाया, नाखून उखाड़े और बेदम पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार

Korba-Gulabpur Rajasthan-Dalit minors-contractors-beat-mercilessly-electric shock-tortured-police investigation
X
पुलिस की गिरफ्त में चार आरोपी।
कोरबा में ठेकेदारों ने चोरी के आरोप में दो दलित नाबालिगों की करंट लगाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसका विडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

उमेश यादव - कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर ठेकेदारों ने दो दलित नाबालिगों को करंट लगाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं दोनों युवकों को नग्न कर लाठी-डंडों से वार किया। जिसका विडियो सामने आया है दोनों नाबालिग राजस्थान के भीलवाड़ा के बताए जा रहे हैं, जो कोरबा में एक आइसक्रीम शॉप में काम करते थे। बेदम पिटाई करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, ठेकेदारों ने उन पर 30 हजार रुपयों की चोरी का आरोप लगाया है। जिसके बाद आक्रोश में आकर ठेकेदारों ने उन्हें नग्न किया, फिर करंट लगाकर और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं आरोपियों ने हैवानियत की हदे पार करते हुए एक नाबालिग के पैर का प्लास से नाखून तक उखाड़ दिया गया।

राजस्थान के रहने वाले हैं दोनों नाबालिग

पीड़ितों की पहचान अभिषेक भाँबी और विनोद भाँबी के रूप में हुई है, जो गुलाबपुर राजस्थान के रहने वाले हैं। वे दोनों कोरबा छत्तीसगढ़ में मजदूरी करने आए थे। इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले ठेकेदारों के नाम छोटू गुर्जर और मुकेश शर्मा बताए जा रहे हैं। भीलवाड़ा पुलिस के मेमो के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खपड़ा भट्टा इलाके में दबिश दी और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी भी राजस्थान के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि, आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Korba-Gulabpur Rajasthan-Dalit minors-contractors-beat-mercilessly-electric shock-tortured-police in
थाना पुलिस लाइन

नगर निगम ने आइसक्रीम फैक्ट्री पर मारा छापा

इस घटना के सामने आने के बाद नगर निगम की टीम ने आइसक्रीम फैक्ट्री पर छापा मारकर उसे सील कर दिया है। साथ ही भीलवाड़ा पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है और संभावना है कि वहां से भी एक टीम कोरबा पहुंचकर आगे की कानूनी कार्रवाई में सहयोग करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story