11वीं की छात्रा बनी मां : बीती रात हॉस्टल में दिया बच्ची को जन्म, लड़की ने अपना बच्चा होने से किया इंकार 

Girls Hostel
X
बालिका हॉस्टल
कोरबा जिले के पोड़ी, उपरोड़ा स्थित कस्तूरबा बालिका हॉस्टल में 11 वीं में अध्ययन करने वाली एक नाबालिक छात्रा ने बीती रात हॉस्टल में एक बच्ची को जन्म दिया है। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के वनांचल से एक सनसनीखेज सूचना आ रही है। जहां पोड़ी उपरोड़ा स्थित कस्तूरबा बालिका हॉस्टल में रहकर 11 वीं में अध्ययन करने वाली एक नाबालिग छात्रा ने बीती रात हॉस्टल में एक बच्ची को जन्म दिया है। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

यह जानकारी जब हॉस्टल अधीक्षिका श्रीमती रात्रि को मिली तो उन्होंने छात्रा के कमरे में जाकर बच्चे के बारे में पूछा। पूछने पर छात्रा ने अपनी संतान होने से इंकार कर दिया। हॉस्टल प्रबंधन की ओर से पौड़ी उपरोड़ा से लगभग 40 किलोमीटर दूर निवासरत छात्रा के माता-पिता को बुलाकर जब उनसे पूछा गया तो छात्रा की मां ने बताया कि, उन्हें भी उनकी बेटी ने गर्भवती होने की सूचना कभी नहीं दी।

इसे भी पढ़ें... गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहा था पति : पहुंच गई पत्नी, प्रेमिका के साथ मिलकर पीटा, फिर भीड़ ने क्या किया देखिये VIDEO...

आला- अधिकारियों ने लिया मामले का संज्ञान

हॉस्टल में रह रही नाबालिग छात्रा के मां बन जाने की खबर से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हॉस्टल पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक नाबालिग छात्रा ने अपना बच्चा होना स्वीकार नहीं किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story