खैरागढ़ को मिला अग्निशमन वाहन : कलेक्टर ने पूजा कर सौंपी चाबी, उपकरणों का लिया गया ट्रायल

Khairagarh
X
जिला प्रशासन द्वारा अग्निशमन यंत्र का मांग पत्र राजस्व-आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा गया था। पिछले दिनों वाहनों को तैयार कर ज़िला मुख्यालय में वेंडर के द्वारा पहुँचाया गया।  

राजा शर्मा - खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई की बहुप्रतीक्षित मांग अंततः पूरी हो गई है। पिछले वर्ष से ही जिला प्रशासन द्वारा अग्निशमन यंत्र का मांग पत्र राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा गया था। जिस पर सरकार ने मुहर लगाते हुए अग्निशमन वाहन की स्वीकृति दी थी ।

आपातकालीन स्थितियों से निपटने मिलेगी मदद

पिछले दिनों वाहनों को तैयार कर ज़िला मुख्यालय में वेंडर के द्वारा पहुँचाया गया। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने नए वाहनों की पूजा-अर्चना की गई। इसके साथ ही प्रमुख उपकरणों का ट्रायल भी करवाया गया। । ज्ञात हो कि, खैरागढ़ और छुईखदान में फ़ायर वाहन नहीं होने के कारण आपातकालीन स्थितियों से निपटने में प्रशासन को काफी दिक्कत होती रही है, लेकिन अब नए अग्निशमन वाहनों के आ जाने से इन स्थितियों से निपटने में आसानी होगी।

Khairagarh,
अग्निशमन वाहन का पूजा करते हुए कलेक्टर

पानी उपलब्ध कराएगा नगरपालिका

बता दें कि, दो प्रकार के फायर वाहन जिसमें एक वाटर टेंडर और दूसरा फोम टेंडर वाहन है। इसका क्रय किया गया है। वाहन और सामग्री का भौतिक सत्यापन पिछले दिनों किया गया है। भौतिक सत्यापन दल में अपर कलेक्टर, जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी, राजनंदगांव, अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, जिला कोषालय अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं वेंडर के अधिकृत प्रतिनिधि सम्मिलित थे। वाहनों को ज़िला सेनानी के अभिरक्षा में दिया जाएगा जो इन्हें आवश्यकता अनुरूप उपयोग करेंगे। नगरपालिका के द्वारा पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story