डीजल चोरी कांड में नया मोड़ : ड्राइवर की पिटाई का वीडियो वायरल होने से फैला आक्रोश, अब ग्रामीणों ने ठेकेदार को जमकर पीटा

Kanker, Bharatmala Project, Amar Company, Contractors beat Driver, Video viral
X
ड्राइवर के साथ अमानवीय व्यवहार के बाद ठेकदार की जमकर पिटाई
कांकेर में भारतमाला परियोजना के दौरान अमर कंपनी के ठेकेदार द्वारा ड्राइवर के साथ अमानवीय बर्ताव का वीडियो वायरल हुआ। हाथ पर थूक कर चाटने को किया मजबूर।

गौरव श्रीवास्तव - कांकेर। भारत सरकार की भारतमाला परियोजना के अंतर्गत कांकेर जिले में हो रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान अमर कंपनी से जुड़ी एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि, डीजल बेचने के आरोप में एक ठेकेदार ड्राइवर के साथ न केवल बेरहमी से मारपीट कर रहा है, बल्कि उससे हाथ पर थूक कर चाटने जैसी अपमानजनक हरकत करने के लिए मजबूर कर रहा है। जिससे आक्रोश में आए ग्रामीणों और कर्मचारियों ने ठेकेदार की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सोशल में वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है। इस पूरे मामले ने निर्माण कार्य की निगरानी और ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना उस समय की है जब कांकेर से होकर गुजर रही भारतमाला परियोजना की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसे अमर कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं

हैरानी की बात यह है कि, इतनी गंभीर और मानवाधिकारों को ठेस पहुंचाने वाली घटना सामने आने के बाद भी अब तक पुलिस द्वारा किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है। न ही ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है। वीडियो में ठेकेदार की क्रूरता साफ झलक रही है, जो न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि मानवीय गरिमा का भी अपमान है। पीड़ित ड्राइवर की स्थिति भी वीडियो में बेहद दयनीय दिखाई दे रही है, जो खौफ और लाचारी से भरा है।

ग्रामीणों और कर्मचारियों ने कर दी ठेकेदार की पिटाई

आरोप है कि, ठेकेदार ने डीजल चोरी के शक में ड्राइवर के साथ यह अमानवीय व्यवहार किया था। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों और अन्य कर्मचारियों ने एकजुट होकर बीच सड़क पर ठेकेदार की जमकर पिटाई कर दी। इसका भी एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। अब तक इस पूरे मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी और अधिक बढ़ गई है। लोग प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story