करंट की चपेट में आने से मवेशी और बंदर की मौत : गांव में आक्रोश का माहौल, कार्रवाई की मांग

Kabirdham, Electric shock, Cow, monkey died, anger in villagers, Demand for action
X
करंट से मवेशी और बंदर की मौत
कबीरधाम जिले के बड़ौदा खुर्द गांव में अवैध करंट की चपेट में आकर एक मवेशी और बंदर की दर्दनाक मौत, गांव में आक्रोश का माहौल, ग्रामीणों ने लापरवाह किसान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

संजय यादव - कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम बड़ौदा खुर्द से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां खेत की सुरक्षा के लिए अवैध रूप से बिछाए गए बिजली के करंट की चपेट में आने से एक मवेशी और एक बंदर की दर्दनाक मौत हो गई।

Kabirdham, Electric shock, Cow, monkey died, anger in villagers, Demand for action
मृत बंदर

करंट से दो बेजुबानों की मौत

जानकारी के अनुसार, एक किसान ने जंगली जानवरों से फसल बचाने के उद्देश्य से खेत के चारों ओर हाई वोल्टेज करंट का जाल बिछाया था। दुर्भाग्यवश, उसी करंट की चपेट में आकर एक निर्दोष मवेशी और एक वन्य प्राणी (बंदर) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने इस तरह की घातक लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Kabirdham, Electric shock, Cow, monkey died, anger in villagers, Demand for action
मृत मवेशी

स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है और जांच जारी है। अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर जानवरों की जान जोखिम में डालना कानूनन अपराध है, और इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा और जिम्मेदारी के नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story