पत्रकार हत्याकांड : सियासत की दूसरी पारी भाजपा ने आगे बढ़ाई, चिमनानी ने भूपेश को दिखाया आईना, गिनाए घोटाले

Former CM Bhupesh Baghel and state media in-charge Amit Chimnani
X
पूर्व सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी
बीजापुर जिले में पत्रकार की हत्या पर राजधानी रायपुर में सियासत की दूसरी पारी को भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने आगे बढ़ा दिया है।

रायपुर। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में अब सियासत की दूसरी पारी को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को आईना दिखाया है। उल्लेखनीय है कि, पहले कांग्रेस ने सरकार को घेरा, जवाब में भाजपा ने पीसीसी चीफ के साथ आरोपी ठेकेदार की फोटो शेयर कर सवाल उठाए। इसके बाद पत्रकार की हत्या पर सियासत की दूसरी पारी शुरू की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने।

पूर्व सीएम ने लिखा है कि, अब तो यह स्पष्ट है, अरुण साव भ्रष्ट है। अपने ट्वीट में भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर निशाना साधा है। उनहोंने लिखा कि, मैंने सोचा था मुकेश चंद्राकर को न्याय मिलने तक राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। लेकिन भाजपा नेताओं के हद से अधिक गिर जाने पर मुझे कहना पड़ेगा।

लखमा से ED की पूछताछ को भी PWD से जोड़ा

उप मुख्यमंत्री‌ अरुण साव, जिनके पास PWD विभाग भी है, इतने ताकतवर हो गए कि, उनके PWD विभाग में बड़े सड़क घोटाले को पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। इसी PWD विभाग में जब आचार संहिता के दौरान पुल निर्माण का मामला विधानसभा में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक कवासी लखमा द्वारा उठाया गया तो दस दिन बाद उनके घर ED भेज दी गई। श्री बघेल यहीं नहीं रुकते, वे यहां तक लिखते हैं कि, सत्य यही है… और साबित भी हो रहा है कि- अब तो यह स्पष्ट है, अरुण साव भ्रष्ट है।

अमित चिमनानी ने गिनाए भूपेश काल के घोटाले

इसके बाद भूपेश बघेल को जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने लिखा कि, सौम्या, समीर, अनवर, टुटेजा, टॉमन इनके भ्रष्टाचार पर कब बोलेंगे मा.?आपके सारे करीबी जेल में हैं, आपकी लाख दलीलें उन्हें बाहर नहीं ला पाईं, भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट कार्यकाल आपका ही रहा? शराब, राशन, गोठान, कोरोना हर जगह घोटाला ही घोटाला। अपराधी कानून पर ज्ञान दें अच्छा नहीं लगता?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story