घूसखोर बाबू पर गिरी गाज : कलेक्टर ने किया निलंबित, ACB की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था

ACB team
X
जनपद पंचायत के बाबू नरेन्द्र राउतकर को ACB की टीम ने घूस लेते हुए पकड़ा था
कवर्धा के कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए जनपद पंचायत के घूसखोर बड़े बाबू को निलंबित कर दिया है। आंगनबाड़ी निर्माण के नाम पर लाखों के घूस लेते हुए पकड़े गए थे। 

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के घूसखोर बाबू को कलेक्टर ने निलंबित किया। 13 सितंबर को जनपद के बाबू को एसीबी की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। सरपंच से आंगनबाड़ी निर्माण के नाम पर एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।

यहां देखें आदेश

दरअसल यह पूरा मामला बोड़ला जनपद पंचायत क्षेत्र का है। जहां पर एक घूसखोर बड़े बाबू को 13 सितंबर को एसीबी की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। जिसके बाद कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सरपंच से आंगनबाड़ी निर्माण के नाम पर एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत पर एसीबी की टीम ने जनपद पंचायत के बड़े बाबू नरेन्द्र राउतकर को गिरफ्तार किया था। वहीं अब कलेक्टर ने इस पर एक्शन लेते हुए घूसखोर बाबू को निलंबित कर दिया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story