एक्शन में RTO : जांच के दौरान 1,525 वाहनों से 52.19 लाख जुर्माना वसूली, 60 वाहनों से बकाया टैक्स 24.65 लाख वसूले गए

Transport department officials challaning vehicles
X
गाड़ियों का चालान करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारी
बस्तर संभाग के विभिन्न सड़कों में परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी की टीम ने वाहनों की जांच की जा रही है। अप्रैल में टीम ने 1525 वाहनों से 52 लाख 19 हजार 866 रूपए का जुर्माना किया।

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। बस्तर संभाग के विभिन्न सड़कों में परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी की टीम ने वाहनों की जांच की जा रही है। जिससे चालकों, मालिकों में हड़कंप मच गया है। इस पर माह अप्रैल में टीम ने 1525 वाहनों से 52 लाख 19 हजार 866 रूपए का जुर्माना किया। इसमें से 1430 वाहनों से 19 लाख 89 हजार रूपए का समझौता शुल्क वसूला गया। साथ ही 60 वाहनों से बकाया टैक्स 24 लाख 65 हजार 560 रूपए, 33 ई-चालान से 7 लाख 65 हजार 300 रूपए का भुगतान कराया।

ओव्हरलोड 2 वाहनों पर कार्रवाई कर 66 हजार रूपए जुर्माना किया गया। बताया जा रहा है कि संभाग की सभी सड़कों में सीमावर्ती राज्यों ओडिशा, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र एवं तेलंगाना की वाहनों बेखौफ परिवहन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य का टैक्स बिना दिए दूसरे राज्यों की वाहनें बैखौफ चल रही हैं। इस पर परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी की टीम संभाग की सभी सड़कों में वाहनों की जांच की जा रही है।

लक्ष्य से दोगुना राजस्व वसूला

मिली जानकारी के अनुसार उड़नदस्ता प्रभारी को हर महीने 20 लाख रूपए का राजस्व का लक्ष्य किया गया है पर अप्रैल माह में जगदलपुर उड़नदस्ता की टीम ने लक्ष्य से दोगुना से अधिक यानि 52.19 लाख का राजस्व वसूल किया गया।

नियमों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी एवं निरीक्षक अनिल घरदे ने बताया कि, परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक एवं मालिक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह से सड़कों में बेखौफ नियमों का उल्लंघन बरदास्त नहीं किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story