बोर्ड परीक्षा का बना मजाक : बस्तर के कई स्कूलों में शिक्षक ही कराते दिखे नकल, देखिए VIDEO

Kids cheating in board exams
X
बोर्ड परीक्षा में नकल करते हुए बच्चे
बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक में 5 वीं और 8 वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षक खुद नकल करवाते पकड़े गए। मामला सामने आने के बाद DEO ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही। 

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक में 5 वीं और 8 वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षक खुद नकल करवाते पकड़े गए। दरअसल, कोरटा प्राथमिक शाला और नलपाउंड प्राथमिक स्कूल में बोर्ड परीक्षा चल रही थी। लेकिन वहां का नजारा देख कर लगा कि, जिनपर भविष्य प्रकाशित करने की जिम्मेदारी है वे खुद ही बच्चों के भविष्य को अंधेरे के गर्त में ढकेल रहे हैं।

दरअसल, दोनों स्कूलों में 5 वीं और 8 वीं बोर्ड की परीक्षा हो रही थी। लेकिन कुछ बच्चे मोबाइल से तो कुछ गाइड लेकर उत्तर लिख रहे थे। उसमें भी कमाल की बात ये रही कि, शिक्षक खुद उनका सपोर्ट कर रहे थे। वे भी उन्हें आंसर बता रहे थे। कैमरा देख कर शिक्षक हक्के-बक्के रह गए। पूछने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

जब इसकी जानकारी DEO बलिराम बघेल तक पहुंची तो उन्होंने कहा- यह बेहद गंभीर मामला है। मुझे मीडिया के जरिए घटना की जानकारी मिली। इस मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

अंधेरे के गर्त में बच्चों का भविष्य

उल्लेखनीय है कि, 5 वीं और 8 वीं परीक्षा को अब बोर्ड कर दिया गया है। यदि छात्रों का परिणाम ठीक नहीं आता है तो शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने पहेल ही इसकी चेतावनी दे दी थी। यही कारण है कि, शिक्षक अपने स्कूल की परीक्षा का परिणाम बेहतर दिखाने के लिए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं और खुद ही नकल करवा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story