भगत के निज सहायक के घर भी छापा : राजपुर पहुंचे IT अफसर, मंत्री जायसवाल बोले- सही हैं तो डर किस बात का...

File Photo
X
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि, छापे का लोकसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।
कारोबारियों और बिल्डर्स समेत मंत्रियों के घर पर भी आईटी का छापा जारी है।

बलरामपुर- कारोबारियों और बिल्डर्स समेत मंत्रियों के घर पर भी आईटी का छापा जारी है। ऐसे में पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निज सहायक राजेश वर्मा के घर पर भी छापा पड़ा है। राजेश का घर बलरामपुर के राजपुर में है। इसी घर में 4 गाड़ियों में आईटी की टीम पहुंची है। सभी को घर के अंदर बन्द करके पूछताछ की जा रही है।

पूर्व मंत्री भगत के निज सहायक के घर पहुंची आईटी की टीम
लोकसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं...

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी के बाद उन्होंने कहा था कि, मेरा नाम लोकसभा चुनाव के दावेदारों में है, इसलिए साजिश रची जा रही है। इसी मसले का पलटवार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, छापे का लोकसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। अगर वह सही हैं...तो कार्रवाई से क्यों डर रहे हैं। अगर साफ छवी है तो जांच पड़ताल में उन्हें मदद करनी चाहिए। यह सब कुछ नया नहीं हो रहा, ये तो देशभर में चल रहा है।

मूंछ मुड़वाने की बात की थी...

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीरो सीट आने वाली है। इससे भयभीत होकर इस तरह के बयान दे रहे हैं। इससे पहले चुनाव हारने को लेकर मूंछ मुड़वाने की बात की थी, आज तक नहीं मुड़वाई...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story