माइनिंग फंड में गड़बड़ी : पूर्व मंत्री ननकी राम की शिकायत पर केंद्र ने लिया संज्ञान, संभागायुक्त को जांच के आदेश

Irregularities, mining fund, former minister Nanki Ram, complaint, Korba news, chhattisgarh news 
X
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की शिकायत को केंद्र ने गंभीरता से लिया है। मद के दुरुपयोग की जांच के लिए निर्देश दिया है। 

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की शिकायत को केंद्र ने गंभीरता से लिया है। भौमिकी और खनिकर्म ने बिलासपुर संभाग के आयुक्त को जांच का आदेश दिया है।

दरअसल, ननकीराम कंवर ने खनिज न्यास मद में हो रहे भ्रष्टाचार की प्रधानमंत्री से लिखित शिकायत की थी। शिकायत के बाद मद के दुरुपयोग की जांच के लिए निर्देश दिया गया है। नियमानुसार, जांच कर कार्यालय में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।

undefined

प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में पूर्व गृमंत्री ननकी राम कंवर ने जिला खनिज संस्थान न्यास मद, कोरबा की राशि का दुरूपयोग करने संबंधी प्रकरण पर कार्यवाही की मांग की थी।

इन विभागों में भेजा पत्र की प्रतिलिपि

उन्होंने इस पत्र की प्रतिलिपि को सचिव, भारत सरकार, खान मंत्रालय, नई दिल्ली और सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, खनिज साधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर को भी भेजा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story