अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : महिला कॉलेज में यातायात सुरक्षा- महिला उत्पीड़न विषय पर व्याख्यान का आयोजन

International Womens Day, Lecture organized, traffic -womens safety, Raipur news,chhattisgarh news 
X
व्याख्यान देते हुए प्रिंसिपल किरन गजपाल
शासकीय दूधाधारी जरंग महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान यातायात सुरक्षा, महिला उत्पीड़न विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया।

रायपुर। शासकीय दूधाधारी जरंग महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान समाजशास्त्र विभाग और युथ रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में यातायात सुरक्षा, महिला उत्पीड़न विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया।

principal kiran gajpal

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.किरण गजपाल ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के विषय में प्रोत्साहित किया और बताया कि, महिला शक्ति देश की सबसे बड़ी शक्ति होती है। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिला अभियोजन अधिकारी, उपसंचालक अभियोजन कार्यालय- रायपुर आरती गुप्ता ने महिला उत्पीड़न विषय पर संविधान द्वारा प्रदत्त महिलाओं के अधिकार और विधि में वर्णित आई पी सी धाराओं और अनुच्छेदों का विस्तार से उल्लेख किया। साथ ही यह भी बताया कि, महिला अस्मिता के खिलाफ किसी भी प्रकार का कृत्य दंडनीय अपराध होता है जिसमें साइबर अपराध भी शामिल है और सजा का प्रावधान है।

यातायात सुरक्षा पर निरीक्षक मीना चौधरी ने दिया व्याख्यान

यातायात सुरक्षा पर अपने वक्तव्य में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के निरीक्षक मीना चौधरी जो महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्रा है ने यातायात के नियमों की जानकारी दी। महिला शक्ति देश की शक्ति है और महिला शक्ति को यातायात सुरक्षा हेतु जागरूक होने से समाज में महिलाओं की मजबूत स्थिति बनती है। यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रभारी डॉ. वैभव आचार्य, डॉ. सीमा खान, डॉ.प्रेमलता तिवारी, डॉ.विनीता साहू, डॉ. मनीषा यादव, डॉ.सुरुचि सिंगला शोधार्थी और छात्राए मौजूद रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमिला नागवंशी ने किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story