IT का शिकंजा : रायपुर और धमतरी जिले में दी दबिश, कारोबारियों के स्टॉक और दस्तावेजों की कर रहे जांच

Income tax, raid, AM Jewelers, Sadar Bazar, Raipur news, Dhamtari news, chhattisgarh news 
X
प्रतीकात्मक चित्र
रायपुर में एक बार फिर आयकर की टीम ने दबिश दी है। आयकर की टीम सदर बाजार स्थित ए एम ज्वेलर्स में कार्रवाई कर रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर आयकर की टीम ने दबिश दी है। आयकर की टीम सदर बाजार स्थित ए एम ज्वेलर्स में कार्रवाई कर रही है। अयकर अधिकारी सर्राफा कारोबारी के स्टॉक और दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। धमतरी और रायपुर में एक साथ कार्रवाई चल रही है।

पिछले हफ्ते कई बड़े शहरों में पड़ा था आईटी का छापा

वहीं एक हफ्ते पहले ही रायपुर समेत कई बड़े शहरों में IT ने शिकंजा कसा था। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई के राइस मिलर समेत कई अन्य ट्रेड से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर रेड पड़ी। इस दौरान रामसागरपारा, राठौर चौक, राजीव नगर में कारोबारियों के घर और ऑफिस में छापा मारा गया। साथ ही राइस मिलर कारोबारी सत्यम बालाजी के घर पर आईटी टीम ने गहन जांच की।

छत्तीसगढ़ में कब, कहां आईटी ने मारा छापा

• अक्टूबर में आयकर विभाग ने रायपुर, जगदलपुर सहित प्रदेश भर के सराफा कारोबारियों के 9 ठिकानों पर दबिश दी थी। कई दिनों तक कार्रवाई चली थी। करोड़ों की टैक्स चोरी मिली थी।
• जुलाई में रायपुर में नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी मनोज सोनी के घर आईटी की टीम ने कार्रवाई की थी। इसके अलावा भी कई जिलों में राइस मिलर्स के ठिकानों पर दबिश दी थी।
•साल 2023 में बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और रायपुर में कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों पर आईटी ने कार्रवाई की थी। एक दिन पहले ही 50 से ज्यादा अफसरों की टीम राजधानी पहुंची थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story