अवैध रेत भंडारण पर बड़ी कार्रवाई : सरकारी जमीन पर लगभग 50 हाईवा रेत का मिला भंडार, तहसीलदार ने किया जब्त

The team of Tehsildar Suraj Banchor and Alok Verma
X
तहसीलदार सूरज बंछोर और आलोक वर्मा की टीम
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक सभी रेत खदानें 10 जून से 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगी। फिर इतने बड़े पैमाने पर रेत का भंडारण कैसे किया गया।

सोमा शर्मा- नवापारा। रायपुर जिले के नवापारा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जौंदा में अवैध रेत भंडारण को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। तहसीलदार सूरज बंछोर और आलोक वर्मा की टीम ने सरकारी जमीन पर लगभग 50 हाइवा से अधिक अवैध रूप से संग्रहित किए गए रेत को जब्त किया है।

कार्रवाई के दौरान चर्चा में तहसीलदार बंछोर ने बताया कि, ग्राम जौंदा में सरकारी जमीन पर अवैध रेत भंडारण की जानकारी मिली थी। निरीक्षण करने पहुंची टीम ने लगभग 50 हाइवा के बराबर रेत का भंडारण होना पाया। तुरंत जब्ती बनाते हुए कार्रवाई की गई। इसकी रिपोर्ट अभनपुर एसडीएम के माध्यम से खनिज विभाग को सौंपा जाएगी। खनिज विभाग द्वारा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का उल्लंघन

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन के अनुसार पूरे प्रदेश में रेत खदान बंद कर दिया गया है। सभी रेत खदानें 10 जून से 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story