दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट : सर्चिंग पर निकली जवानों की टुकड़ी में से एक चपेट में आकर हुआ घायल, लाया गया रायपुर

Dantewada News, IED blast, Chhattisgarh News In Hindi, CRPF, Naxalites
X
दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट
दंतेवाड़ा जिले में आईईडी की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए कारली हैलीपेड से एम 17 हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया।

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आईईडी की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। नक्सलियों की जानकारी होने पर जिले अरनपुर क्षेत्र में कमलपोस्ट के पास सर्चिंग में निकले थे। इसी दौरान सीआरपीएफ 231 का एक जवान का पैर आईईडी की चपेट में आ गया। वह घायल हो गया। इसके बाद घायल जवान को इलाज के लिए कारली हैलीपेड से एम 17 हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है।

आमदई माइंस के पास हुआ IED ब्लास्ट, एक मजदूर घायल

वहीं 5 फरवरी को नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर आमदाई माइंस में आईईडी ब्लास्ट हुआ। नक्सलियों ने रास्ते में प्रेशर कुकर बम लगाया था। ब्लास्ट में एक मजदूर घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, माइंस के पॉइंट जीरो में ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हादसे में मजदूर राजमन कोर्राम घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भिजवाया गया है। वहीं जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं।

इसे भी पढ़ें... गंगालूर क्षेत्र में IED ब्लास्ट : गश्त पर निकली सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम आई चपेट में, तीन जवान घायल

मजदूरों ने काम बंद करने का किया आह्वान

इधर आक्रोशित मजदूरों ने काम बंद करने का आह्वान किया है। मजदूरों ने कहा कि, जब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हो जाते तब तक हम काम नहीं करेंगे। बता दें कि, एक साल पहले भी आईईडी ब्लास्ट में दो मजदूरों की मौत हो चुकी है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story