नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप : खेत में बिखरी पड़ी मिली हड्डियां, इलाका सील 

Skeletons found scattered in the field
X
खेत में बिखरे पड़े मिले नरकंकाल
बलरामपुर जिले में तीन अलग-अलग नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। खेत में कई जगहों पर हड्डियां बिखरी पड़ी है।

घनश्याम सोनी-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तीन अलग-अलग नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। खेत में कई जगहों पर हड्डियां बिखरी पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दहेजवार का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के दहेजवार इलाके में एक खेत में तीन अलग-अलग लोगों का नरकंकाल मिला है। कई जगहों पर हड्डियां बिखरी हुई हैं। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेस्टिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story