घर में जा घुसी बेकाबू कार : जान बचाकर भागे लोग, शराब के नशे में था ड्राइवर, देखिए VIDEO..

रायगढ़ में तेज रफ़्तार कार के अनियंत्रित होकर एक घर के अंदर घुसने से लोग बाल- बाल बचे। आरोपी कार ड्राइवर शराब के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकड़ लिया गया है।

Updated On 2025-03-18 09:54:00 IST
घर के अंदर घुसी कार

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तेज रफ्तार कार गेट तोड़कर घर के अंदर घुस गई। इस दौरान कार को नुकसान पहुंचा है। वहीं हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है। बोईरदादर के पास हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि,आरोपी विकास बैरागी ने शराब के नशे में ड्राइव कर रहा था।   

इसी बीच वह कार से नियंत्रण खो बैठा और कार अनुरांग तिर्की के घर के गेट को तोड़ कर घर अंदर जा घुसी।फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।   


 

Similar News

नशेड़ी युवकों में चाकूबाजी: एक की मौत, दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए

रायपुर में पकड़ी गईं कजाकिस्तान की दो महिलाएं: बिना वीजा-पासपोर्ट के रह रहे थे, हिरासत में लिए गए

मंच पर अश्लील डांस: एसडीएम को नोटिस, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

स्टंट करते खेत में घुसा बाइक: चार लड़के कर रहे थे रेसिंग , एक की मौत