लंदन में मिला सम्मान : इंडिया यूके अचीवर्स ऑनर्स और एलुमनी यूनियन यूके ने गौरव द्विवेदी को सम्मानित किया

IAS Gaurav Dwivedi
X
IAS गौरव द्विवेदी
लंदन में पढ़े भारतीय छात्रों को समाज में विशेष योगदान के लिए ऐसे ही छात्रों का लंदन में मौजूद संगठन सम्मानित करता है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ केडर के 95 बेच के आईएएस ऑफिसर और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे गौरव द्विवेदी को लंदन में सम्मानित किया गया है। श्री द्विवेदी को इंडिया यूके अचीवर्स ऑनर्स से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन यूके द्वारा प्रदान किया गया। इस आयोजन में भारत में ब्रिटिश काउंसिल की भी साझेदारी रही।

यह सम्मान श्री द्विवेदी को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के लिए फिल्म नीति के निर्माण और सफलतापूर्वक कार्यान्वयन की दिशा में उनके अनुकरणीय कार्य के लिए 'समाज और नीति' की श्रेणी में दिया गया है। उल्लेखनीय है कि, नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन यूके (एनआईएसएयू) के द्वारा भारत में ब्रिटिश काउंसिल की साझेदारी और यूके उच्च शिक्षा क्षेत्र का भी सहयोग इस आयोजन में रहता है।

आयोजन का उद्देश्य- उपलब्धियों का जश्न मनाना, रिश्ते मजबूत करना

इस सम्मान समारोह का आयोजन विश्व स्तर पर यूके के पूर्व छात्रों की उपलब्धियों का जश्न मनाने, शिक्षा और सांस्कृतिक संबंधों में भारत और यूके के बीच आगे सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए, अपने क्षेत्र और समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भारतीय यूके के पूर्व छात्रों को लंदन में इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया गया।

मुझे यूके-भारत साझेदारी पर बेहद गर्व है : पीएम ऋषि सुनक

इंडिया यूके अचीवर्स ऑनर्स के इस आयोजन पर टिप्पणी करते हुए, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा- सबसे पहले मैं आपको उन सभी के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जो आप विशेष यूके-भारत साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए कर रहे हैं। मुझे यह देखकर प्रसन्नता हो रही है कि दूसरे वर्ष भी आप ब्रिटेन में विकसित असाधारण भारतीय प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे यूके-भारत साझेदारी पर बेहद गर्व है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story