हिंदी दिवस : शा. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन, हिन्दी की दशा और दिशा पर हुए व्याख्यान 

Hindi Day organized at Government Dudhdhari Bajrang Womens Post Graduate College, Raipur
X
शा. दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में हिन्दी दिवस का आयोजन
शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के हिंदी विभाग ने 14 सितंबर, शनिवार को हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में हिन्दी की दशा और दिशा पर व्याख्यान हुए।

रायपुर। शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के हिंदी विभाग ने 14 सितंबर, शनिवार को हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। हिंदी की दशा और दिशा पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासकीय नवीन महाविद्यालय भाठागांव के प्राचार्य डॉ. राजेश दुबे ने कहा कि, हिंदी ने स्वतंत्रता आंदोलन की भाषा बनकर भारत को एकजुट किया था। उन्होंने आगे कहा, हिंदी के प्रति हमें सजग होने की आवश्यकता है।

Hindi Department
हिन्दी विभाग

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने कहा कि, हिंदी पर हमें गर्व करना चाहिए और हिंदी को बढ़ावा देने के साथ ही शुद्ध रूप से पढ़ने-लिखने की आवश्यकता है। समाजशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ. मनीषा महापात्र ने हिंदी के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि, हिंदी का साहित्य समृद्ध है। हिंदी ने भारतीय साहित्य को पुष्ट किया है। इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सविता मिश्रा ने कहा कि, हिंदी की वैश्विक रूप से समृद्धि हुई है और आज विभिन्न क्षत्रों में हिंदी का प्रयोग हो रहा है।

नुक्कड़ नाटक, वक्तव्य और काव्य पाठ का आयोजन

कार्यक्रम में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हिंदी के महत्व को समझाया। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर शंपा चौबे ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। नुक्कड़ नाटक में अदिति प्रधान, भूमिका बारीक, गीतांजलि वर्मा, भारती साहू, आकांक्षा साहू प्रमुख भूमिका में रहीं। पद्मश्री शर्मा, पूजा राजपूत, पूनम नायक, रिया जमीदार, यामिनी पांडे, आदित्य शुक्ला, कविता पटेल, आशा झा और काजल राय ने हिंदी के महत्व और उपयोग पर वक्तव्य दिए और कविता पाठ किया।

Lecture

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्राध्यापक डॉक्टर कल्पना मिश्रा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर मंजू देवी कोचे ने किया। हिंदी विभाग से डॉक्टर किरण शर्मा और डॉक्टर दुरपत मिरी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्नातक और स्नातकोत्तर की छात्राएं मौजूद रहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story