तेज रफ्तार ट्रक का कहर : चपेट में आने से महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार

pusaur
X
पुलिस थाना पुसौर
रायगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। नशे में धुत होकर ड्राइव कर रहा था आरोपी ट्रक ड्राइवर। 

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर नशे में हालत में था जिसके कारण यह हादसा हुआ। आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल यह पूरी घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है। जहां के रैबार गांव की रहने वाली मृतक महिला शकुंतला सिदार डीपापारा से अपने घर जा रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ट्रक ड्राइवर नशे में धुत होकर ट्रक चला रहा था।

इसे भी पढ़ें...DJ संचालक और सरकार आमने- सामने : दो हजार की संख्या में उतरे साउंड संचालक

हिरासत में ट्रक ड्राइवर

ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में ड्राइविंग कर रहा था। वहीं एक्सीडेंट के बाद आरोपी ट्रक लेकर फरार हो गया था। ग्रामीणों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story