गर्मी का कहर : कृषि विवि ने स्थगित की परीक्षाएं, छात्रों से कहा - अपने घर जाएं

Agricultural University
X
इंदिरा गांधी कृषि विवि
कृषि विवि ने 3 से 7 जून तक छात्रों को एक सप्ताह की छुट्टियां प्रदान की है। इसके पश्चात सप्ताहांत है। 

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विवि ने अपने छात्रों को आपातकालीन छुट्टियां दे दी हैं। ना केवल छात्रों को छुट्टी प्रदान की गई है, बल्कि उनकी मिड टर्म परीक्षाएं भी स्थगित कर दी है। विवि ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी की है। जारी की गई अधिसूचना में छात्रों को अचानक छुट्टियां प्रदान करने और मिड टर्म एग्जाम स्थगित करने के पीछे हीट वेव को कारण बताया गया है। कृषि विवि ने 3 से 7 जून तक छात्रों को एक सप्ताह की छुट्टियां प्रदान की है। इसके पश्चात सप्ताहांत है। छात्रों की कक्षाएं नियमित रूप से पुनः 10 जून से शुरू की जाएंगी।

कृषि विवि ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि कक्षाओं के स्थगन की स्थिति में छात्र अपने प्राचार्य, वार्डन, अधिष्ठाता अथवा सक्षम अधिकारी को सूचित कर अपने गृहनगर जा सकते हैं। स्नातक, स्नातकोत्तर तथा पीएचडी सभी स्तर के छात्रों के लिए यह व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में गर्मी ने बीते एक सप्ताह से प्रचण्ड रूप धारण कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भी गर्मी को देखते हुए समर कैंप स्थगित कर दिया गया था।

ऑनलाइन होंगी कक्षाएं

छात्रों को विवि प्रबंधन द्वारा छुट्टियां तो प्रदान कर दी गई हैं, लेकन इस दौरान उनकी ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होती रहेंगी। पाठ्यक्रम समय पर पूर्ण हो सके और सेमेस्टर परीक्षाओं में किसी तरह का व्यवधान ना आए, इसलिए ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से संचालित करने की व्यवस्था की गई है। कृषि विवि के हॉस्टल में कूलर की व्यवस्थाएं हैं, किंतु कक्षाओं में छात्रों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। सभी कक्षाओं में एसी अथवा कूलर की तत्काल व्यवस्था कर पाना संभव नहीं है। ऐसे में व्यावहारिक दृष्टिकोण से विवि द्वारा छात्रों को छुट्टियां प्रदान कर दी गई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story