फांसी लगाकर की आत्महत्या : पेड़ पर फंदे से झूला व्यक्ति, मानव तस्करी से जोड़ा जा रहा मामला 

hanging
X
सारंगढ़ जिले में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सारंगढ़ जिले में एक व्यक्ति ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

करन साहू- बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जहां के ग्राम पंचायत थरगांव में एक व्यक्ति ने गांव के ही पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद घटना की जानकारी जब लोगों को हुई तो उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचित किया। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, यह पूरा मामला सलिहा थाना क्षेत्र का है। जहां पर थरगांव के व्यक्ति ने गांव के ही पेड़ पर फांसी लगा ली। जिसके बाद सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस आत्महत्या वाले मामले में सलीहा थाना प्रभारी रूपेंद्र साय ने बाताया कि, सूचना मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे थे। घटनास्थल के आसपास की भी जांच की गई लेकिन अभी तक प्रथम दृष्टि या आत्महत्या करना ही पाया गया है। पुलिस पहलुओं पर जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा।

इसे भी पढ़ें....होटल में लगी भीषण आग : लाखों का सामान जलकर खाक

आत्महत्या को मानव तस्करी से जोड़ा जा रहा

ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि, मृतक श्याम सिंह सिदार आसपास के राज्यों में ठेकेदारों के साथ मिलकर क्षेत्र के लोगों को ईट भट्ठा में रोजगार दिलाने का काम करते थे। वहीं आसपास के राज्यों के ईट भट्ठा मालिक से लेबर भेजने के लिए लाखों रुपये का कर्ज ले रखा था। जिसका कर्ज नहीं चुका पा रहा था। वहीं इस दौरान मृतक को ईट भट्ठे के मालिक बार- बार फोन करके मानिसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story