सरकारी राशन दुकानों में अवैध वसूली : हितग्राहियों को देना पड़ रहा अधिक पैसा, संचालकों पर लगाया गंभीर आरोप 

Government ration shops- illegal recovery
X
राशन लेते हुए ग्रामीण
बतौली के सरकारी राशन दुकानों में अवैध वसूली के चलते हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तय कीमत सेअधिक पैसा वसूली से लोगों ने संचालकों पर गंभीर आरोप लगाया है।

आशीष गुप्ता -बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली के राशन दुकानों में कीमत से ज्यादा राशि वसूला जा रहा है। जिसके कारण हितग्राहियों को अधिक पैसा देना पड़ रहा है। इस अवैध वसूली से तंग आकर ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालकों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। अवैध रूप से हर महीने वसूल रहे है जहां खाद्य विभाग की उदासीन रवैया हितग्राहियों पर भारी पड़ रहा है।

गौरतलब है कि, बतौली विकासखंड के दो ग्राम पंचायत सरमना और बोदा में संचालित सरकारी राशन दुकानों में निर्धारित दर से अत्यधिक राशि हर महीने वसूला जा रहा है। जिससे हितग्राहियों को हर महीने निर्धारित दर से अधिक राशि दुकान संचालक को देना पड़ रहा है। सरमना में सीता स्वयं सहायता समूह और सहकारी समिति सार्वजनिक वितरण दुकान का संचालन करती है। जो मनमाने दर पर शक्कर 20 रुपए किलो में राशन कार्ड धारियों से वसूला जा रहा है। जबकि दो महीने का एक साथ चना व शक्कर का वितरण किया जाता है।

मनमाने ढंग से राशन दुकान का संचालन

ग्रामीण जनों का आरोप है कि, पूरे महीने जब मन तब सरमाना और बोदा में मनमाने ढंग से बिना समय का संचालन किया जाता है। जिससे हितग्राहियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तपती धूप में राशन लेने हितग्राही दिनभर लगे रहते है। राशन दुकान के संचालक कुंता बाखला 10 वर्षों से जबकि सरमाना में सीता स्वयं सहायता समूह पिछले पांच वर्षों से सार्वजनिक वितरण दुकान का संचालन करते आ रहे हैं। जिनकी मनमानी का सामना आम जनता को करना पड़ रहा है।

हितग्राहियों ने अधिक पैसा लेने का लगाया आरोप

सीता स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सहोदरी बाई ने कहा कि, अपना खर्च को मेंटेन करने हितग्राहियों से ज्यादा पैसा लिया जाता है। पैसा नहीं लेंगे तो हमलोंगो का खर्च कहाँ से आयेगा हम लोगों को कुछ नहीं मिलता है। इसलिए हितग्राहियों से लेते है। वहीं संचालक कुंता बाखला ने कहा कि, मेरे पास बात करने का समय नहीं जिससे शिकायत करना है कर लो मेरा कुछ नहीं होगा। मामले में खाद्य अधिकारी श्वेता रानी ने कहा कि मामले की जांच कर संचालक के ऊपर करवाई किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story