नौकरी लगाने के नाम पर ठगी : मंत्रालय में पोष्टिंग का दिया झांसा, 5 लाख वसूलने वाला गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

Fraud, getting, government job, 5 lakhs, one accused arrested, search, other accused
X
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी
कुरुद में मंत्रालय में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

यशवंत गंजीर-कुरुद। छत्तीसगढ़ के कुरूद में मंत्रालय में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 4 लाख 93 हजार रुपये का धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि कुरूद के रहने वाले राकेश कुमार देवांगन निवासी कुरूद ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, 20 जुलाई 2018 से 21 अप्रैल 2019 के बीच मेरे परिचित विवेक पटनायक के माध्यम से चंद्रकांत सिन्हा जो कि मंत्रालय में सहायक ग्रेड 3 में पदस्थ था। उसने चंद्रकांत सिन्हा के द्वारा विधि-विभाग में काउंसलर पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपये मांगे थे। जिस पर उनके द्वारा चंद्रकांत सिन्हा और विवेक पटनायक को 4 लाख 93 हजार रुपये अलग-अलग किस्तों में दी गई। वहीं नौकरी नहीं लगने पर दोनों से पैसा वापस मांगने पर घुमाया जा रहा था, जिसपर धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

10 हजार नगद और मोबाइल किया गया जब्त

प्रार्थी की शिकायत पर कुरूद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई। इस दौरान मुखबिर से सूचना पर आरोपी को मठपुरैना रायपुर से गिरफ्तार किया गया। वहीं एक आरोपी ने बताया कि वह 2010 से 2018 तक मंत्रालय में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ था। उसी दौरान विवेक पटनायक ने राकेश देवांगन से परिचय कराया था। जिसको मंत्रालय के विधि-विभाग ने सहायक विधि कांउसलर पद पर भर्ती के लिए पांच लाख रुपये की मांग की थी। फिलहाल, कुरूद पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल और नगदी रकम 10 हजार रुपये जब्त की है। आरोपी चंद्रकात सिन्हा निवासी छुरा जिला गरियाबंद को न्यायिक रिमांड पर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story