यूकेलिप्टस की अवैध कटाई : कांग्रेस नेता ने प्रशासन पर लगाए आरोप, एक्शन नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी

Former District Panchayat Chairman, Pankaj Tiwari, indiscriminate cutting, eucalyptus trees, warned government
X
सूरजपुर क्षेत्र में युकेलिप्टस के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को लेकर पूर्व जिला पंचायत सभापति पंकज तिवारी ने विद्रोह किया है
सूरजपुर क्षेत्र में युकेलिप्टस के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को लेकर पूर्व जिला पंचायत सभापति पंकज तिवारी ने विद्रोह किया है।

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर क्षेत्र में हो रही युकेलिप्टस के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को लेकर पूर्व जिला पंचायत सभापति पंकज तिवारी ने मोर्चा खोल दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत सभापति पंकज तिवारी ने शासन-प्रशासन को सचेत करते हुए कहा की जिस प्रकार से पेड़ों की कटाई की जा रही है और शासन - प्रशासन इसे रोकने का प्रयास तक नहीं कर रही है, उससे लगता है की शासन-प्रशासन की मिली भगत है।

जिस प्रकार निलगिरी की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है और किसानों को ठगा जा रहा है, साथ ही नियम-कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है और किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है वही क्षेत्र में बाहरी लोगों के आने से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं यह सब अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 15 दिनों के अंदर पेड़ों की कटाई और सप्लाई के काम बंद नहीं होते है, जिससे एक बड़ा आंदोलन किया जाए अब पेड़ों की कटाई कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पंकज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विरोध की शुरूआत की

सूरजपुर जिले सहित पूरे संभाग में बीते छः महीनों से यूकेलिप्टस यानी निलगिरी की कटाई जोरों पर है, जहां इस मामले को लेकर अब पंकज तिवारी जोरों-शोरों से विरोध प्रदर्शन पर उतर चुके है। वहीं इसके विरोध की शुरुआत कांग्रेस के नेता और पूर्व जिला पंचायत के सभापति पंकज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की जहां पंकज तिवारी ने शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निलगिरी के पेड़ों की कटाई और इसके दिगर राज्यों में परिवहन किए जाने पर नियम-कानून को ताक पर रख कार्य किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि कौड़ियों के भाव किसानों को छल कर निलगिरी के पेड़ों की खरीदी की जा रही है।

इसके आड़ में इमारती लकड़ियो की तस्करी भी की जा रही है। आगे उन्होंने कहा की एक और भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की निती अपनाती है वहीं युपी के तस्करों को छत्तीसगढ़ में सरंक्षण देती है। यह कैसी भाजपा की दोहरी नीति है, जबकि इस सरकार में हर प्रकार के अवैध कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है और सरकार अपने मुंह मियां मिट्ठू बनते तमाशा देख रही है, सरगुजा संभाग के साथ-साथ पुरा छत्तीसगढ़ राज्य आदिवासी अंचल है जहां आदिवासी के हकों पर भी डाका डाला जा रहा है जहां अदानी ग्रुप के द्वारा खुनी खेल खेला जा रहा है और वृक्षों की बेतरतीब कटाई की जा रही है।

पंकज तिवारी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा

पंकज तिवारी ने कहा की सरकार को स्थानीय लोगों की चिंता होनी चाहिए लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, वहीं कहा की इस मामले में पुलिस प्रशासन को भी सामने आना चाहिए कल के समय में अगर इन बाहरी व्यक्तियों द्वारा अश्लील हरकतों के साथ बड़े घटनाक्रम को अंजाम दिया जाता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। जबकि यहां बाहर से कौन आ रहा है किसको पता कूल मिलाकर पंकज तिवारी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और लकड़ी तस्करी के आड़ में चल रहे गोरखधंधे पर सवालिया निशाने लगाते नजर आए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story