बयान पर बवाल : पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के खिलाफ हिंदू समाज ने खोला मोर्चा, राम मंदिर के फैसले पर उठाए थे सवाल

Former Deputy CM TS Singh Deo, controversial statement, Ram temple, Sarva Hindu Samaj, chhattisgarh news 
X
पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस सिंह देव के बयान से सर्व हिंदू समाज नाराज
पूर्व डिप्टी सीएम ने राम मंदिर पर विवादित बयान दिया। इससे पर सर्व हिंदू समाज नाराज है और टीएस सिंह देव के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहा है। 

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने राम मंदिर पर विवादित बयान दिया था। इसे लेकर सर्व हिंदू समाज नाराज है और कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा है।

दरअसल, 9 दिसंबर को अंबिकापुर के राजीव भवन में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव और ग्राम पंचायत चुनाव पर चर्चा की गई। बैठक में राष्ट्रीय सचिव जरिता जैतफलांग, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव और पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए।

40,000 ऐसी जगहें जहां पर उखाड़े जाएंगे गड़े मुर्दे- टीएस सिंह देव

बैठक के दौरान, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि, बाबरी मस्जिद के बाद अब कहा जा रहा है कि देश में 40,000 ऐसे स्थान हैं जहां गड़े मुर्दे उखाड़े जाएंगे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी सवाल उठाया था। सर्व हिंदू समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story