कार और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत : बाइक सवार और एक बच्ची की मौत, महिला घायल 

Farasgaon, Road Accident, Car and Bike Collision, Youth died girl died, woman injured
X
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक और कार
कोंडागांव जिले के फरसगांव में बाइक और कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार और एक मासूम बच्ची की मौत हो गई।

कुलजोत सिंह संधू - फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर आई है। जहां बाइक और कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। यह सड़क हादसा नेशनल हाइवे 30 में हुआ है। इस हादसे में बाइक सवार और एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। बाईक में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल है। यह पूरा मामला फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत माझी आठगांव का है।

वहीं रविवार को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और सारंगढ़ इलाकों से दर्दनाक सड़क हादसों की खबरें सामने आई हैं, जिनमें कुल चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घटनाओं से आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई है।

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पेण्डारी गांव में भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक देर रात एक आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखकर घर लौट रहे थे। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से यह भीषण दुर्घटना हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टककर

सारंगढ़ के बरमकेला क्षेत्र में भी एक और दर्दनाक घटना घटी। बरमकेला के शासकीय अस्पताल के सामने एक ट्रेलर ने तेज रफ्तार में बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सुभाष चौक पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया और यातायात बहाल करने की कोशिश की। इन हादसों ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल बरमकेला पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story