बैंक को किया आग के हवाले: कैश रूम का ताला तोड़ने में रहा असफल, चोर की तलाश में जुटी पुलिस

SBI Bank
X
भारतीय स्टेट बैंक में सेंधमारी
आपने अक्सर कई तरह की चोरी की वारदात होते हुए देखी होगी, लेकिन छत्तीसगढ़ के जशपुर में जो हुआ...ऐसा कभी न देखा होगा और न सुना होगा।

जशपुर- आपने अक्सर कई तरह की चोरी की वारदात होते हुए देखी होगी, लेकिन छत्तीसगढ़ के जशपुर में जो हुआ...ऐसा कभी न देखा होगा और न सुना होगा। पत्थलगांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में सेंधमारी की जानकारी सामने आई है। जहां पर चोरी करने वाले ने बैंक को ही आग के हवाले कर दिया। दरअसल, बैंक की दीवार तोड़कर अंदर घुसा था। जिसके बाद कैश रूम का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करने में असफल रहा...जब उससे बैंक का ताला नहीं टूटा तो उसे गुस्सा, इसी आक्रोश में आकर बैंक को स्वाहा कर दिया।

बताया जा रहा है कि, पत्थलगांव पुलिस को जैसे ही सूचना मिली मौके पर पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल बैंक स्टाफ के साथ मिलकर मामले की जांच की जा रही है।

नाबालिग शातिर ने की थी जीप चोरी

रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में एक नाबालिग शातिर के जीप चोरी करने की घटना को देखकर पुलिस के साथ जीप मालिक ने भी दांतों तले उंगली दबा ली है। जीप मालिक को पूर्व में ही पता चल गया था कि उनकी जीप चोरी करने कोई आएगा। चोर को पकड़ने कार मालिक अपने साथियों के साथ चौकस होकर जीप की रखवाली कर रहा था। बावजूद इसके नाबालिग सभी की आंखों में धूल झोंककर जीप चोरी कर ले जाने में कामयाब रहा, जिसे पुलिस ने बिलासपुर में एक टोल प्लाजा के पास ट्रेस कर पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस के मुताबिक, बिलासपुर निवासी कारोबारी अभिषेक अग्रवाल मंगलवार को अनुपम नगर में अपने निर्माणाधीन मकान को देखने के लिए आया था। इसी दौरान उनकी जीप की चाबी खो गई। काफी ढूंढने के बाद भी चाबी नहीं मिली, तब कारोबारी ने अपने निर्माणाधीन मकान में लगे सीसीटीवी फूटेज में देखा कि वह अपने घर के किन किन स्थानों पर गया है। सीसीटीवी में कारोबारी ने देखा कि एक लड़का एक्टिवा से उसके घर पहुंचा और खिड़की के पास टंगी जीप की चाबी निकालकर जाते दिखा।

इधर योजना बनाते रहे उधर जीप पार

नाबालिग द्वारा जीप की चाबी ले जाने की पुष्टि होने पर कारोबारी ने अपने साथ आए अन्य साथियों के साथ नाबालिग को जीप चोरी कर ले जाते रंगे हाथ पकड़ने प्लान तैयार किया। इसके बाद सभी नाबालिग को पकड़ने निर्माणाधीन मकान में चोर के आने का इंतजार करते रहे। काफी देर इंतजार के बाद जीप मालिक और उनके साथी घर के बाहर निकले और देखा तो जीप अपनी जगह से गायब मिली। इसके बाद घटना की शिकायत दर्ज कराने अभिषेक थाना पहुंचा। पुलिस ने नाबालिग को बिलासपुर तारबाहर के पास से जीप के साथ पकड़ा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story