हाईवे पर हाथियों का कब्जा : बाइक सवार ने कर दी छेड़खानी तो गजराज ने दिखाया गुस्सा, देखिए Exclusive video

Elephant creating havoc on road
X
सड़क पर उत्पात मचाता हुआ हाथी
कोरबा जिले में एक हाथी ने बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। इसी वजह से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।

कोरबा। कोरबा जिले में एक हाथी ने बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। इसी वजह से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। इस दौरान एक बाइक सवार ने हाथी को छेड़ दिया। फिर हाथी ने बाइक पर हमला करने की कोशिश की तो युवक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। जबकि हाथी ने बाइक को पटक-पटक कर तोड़ दिया। हाथी का रौद्र रूप देखकर सभी लोग डर गए और वहां पर हंगामा मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के कापा नवापारा में जंगल के रास्ते से आ रहे तीन हाथी सड़क पार कर रहे थे। लोगों ने हाथियों को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। तभी एक हाथी सड़क पर रूक गया और उत्पात मचाना शुरू किया। इस दौरान एक बाइक सवार हाथी के पास पहुंचा। हाथी उसे देखकर चिंघाड़ा तो बाइक सवार डर के मारे नीचे गिर गया। जब हाथी गुस्से में उसके तरफ आ रहा था तो वह उठकर जैसे-तैसे वहां से भाग गया और अपनी जान बचाई। जबकि, हाथी ने बाइक को पटक-पटक कर तोड़ दिया।

वन विभाग ने रेस्क्यू कर हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ा

हाथी के उत्पात मचाने के कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ा। तब जाकर वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story