हाथी का आतंक : घर के बाहर सो रहे युवक को मार डाला, एक घायल

Elephant destroyed the house
X
हाथी ने की घर में तोड़-फोड़
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हाथियों का आतंक जारी है। कहीं वे ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं तो कहीं राशन बर्बाद कर रहे हैं।

घनश्याम सोनी-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हाथियों का आतंक जारी है। कहीं वे ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं तो कहीं राशन बर्बाद कर रहे हैं। कहीं घर तोड़ रहे हैं तो कहीं फसलों को रौंद रहे हैं। ताजा मामला बलरामपुर जिले का है। यहां पर एक हाथी अपने दल से बिछड़ गया है और लगातार गांव में आतंक मचा रहा है।

बलरामपुर

मिली जानकारी के अनुसार, धमनी वन परिक्षेत्र के अनिरूद्धपुर गांव में एक हाथी ने घर के बाहर सो रहे ग्रामीण पर हाथी ने हमला कर दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। वहीं उसने एक घर को भी तोड़ दिया। बता दें कि, बलरामपुर जिले में 1 हफ्ते के अंदर हाथियों के हमले से ये दूसरी मौत है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story