हाथी के शावक की मौत : मुसबहरी डेम के दलदल में फंसा मिला शव, बीते दिनों एक और शावक की गई थी जान

Elephant death
X
मुसबहरी डेम के दलदल में फंसा मिला हाथी का शव
रायगढ़ जिले के मुसबहरी डेम में दलदल में फंसकर एक हाथी के शावक की मौत हो गए। बीते दिनों पहले इसी डेम एक और शावक की मौत हुई थी। 

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हाथी के मौत का मामला सामने आया है। यहां के मुसबहरी डेम में एक 2 साल के हाथी शावक की मौत हो गई। झुंड से भटक कर शावक दलदल में फंस गया था। पिछले कुछ महीनों से हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। यह पूरा मामला घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में पानीखेत का है।

वन विभाग के अधिकारी हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। फिर भी एक और शावक हाथी की मौत हो गई। कुछ दिन पहले भी इसी डेम में एक हाथी शावक की मौत हुई थी। इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रायगढ़ वन मंडल की टीम मौके पर पहुंची।

इसे भी पढ़ें...पार्टी के नाम पर हुडदंग : बीच सड़क में देर रात लड़कों ने की पार्टी

करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत

मंगलवार को धरमजयगढ़ वन मंडल के क्रोध बीट में करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। इस इलाके में पिछले एक महीने से 12 गौतमी हाथियों का दल विचरण कर रहा है। मंगलवार रात एक हाथी झुंड से बिछड़कर खेत की ओर आया। वहां लगाए गए करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृत हाथी की उम्र लगभग 12 साल बताई जा रही है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

सूरजपुर के जंगल में मिला में नर दंतैल हाथी का शव

वहीं सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बगड़ा में नर दंतैल हाथी का शव मिलने से वन अमले में हड़कंप मच गया। मृत हाथी की उम्र लगभग 12 साल बताई जा रही है। हाथी की मौत के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल वन अमला मामले की जांच में जुट गया है। सूचना मिलते ही डीएफओ, एसडीओ और रेंजर्स की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story