इलेक्ट्रिक वाहन रोड शो: सीएम साय बोले- पर्यावरण को लेकर पीएम चिंतित, संरक्षण की दिशा में मिलकर करना होगा काम 

CM Vishnudev Sai started the electric vehicle road show by flagging off.
X
सीएम विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक वाहन रोड शो की शुरुआत की।
रायपुर में इलेक्ट्रिक वाहन रोड शो जागरूकता अभियान की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इलेक्ट्रिक वाहन रोड शो जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन रोड शो को हरी झंडी दिखाई। यह रोड शो सीएम हाउस से ऊर्जा पार्क तक हुआ।

बता दें कि, क्रेडा ने इस शो का आयोजन किया है। कार्यक्रम के दौरान सीएम साय ने अपने संबोधन में कहा कि, वायुमंडल प्रदूषित हो रहा है। पीएम मोदी इसको लेकर चिंतित हैं। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पीएम मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में ev वाहनों का रोड शो काफी कारगर है। उन्होंने कहा कि, पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा।

इस बार 11 की 11 सीटें जीतेगी बीजेपी- सीएम साय

आचार संहिता और चुनावी तैयारी पर सीएम साय ने कहा कि, बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तैयार है। बीजेपी की तैयारी हमेशा पूरी रहती है। इस बार प्रदेश की 11 की 11 लोकसभा सीटें जीतेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story