मतदान करने आए बुजुर्ग की मौत : पोलिंग बूथ में अचानक हो गया बेहोश, इलाज के दौरान तोड़ा दम 

symbolic picture
X
प्रतीकात्मक चित्र
नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। वहीं धमतरी में मतदान करने आए एक बुजुर्ग की तबीयत अचानक बिगड़ गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

धमतरी। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। धमतरी में भी सुबह से ही लोग पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। एक बुजुर्ग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्तपताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। यह पूरा मामला धमतरी नगर पंचायत का है।

मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 12 में मतदान के लिए नगरी निवासी बिहारी देव (69) पहुंचा था। तभी मतदान केंद्र के पास बेहोश होकर गिर गया। बुजुर्ग के गिरते ही प्रशासन की टीम ने उसे तुरंत उठाया और अस्पताल ले गए। जहां पर इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।

केंद्र में मतदान जारी

बुजुर्ग के बेहोश होने के बाद थोड़ी देर के लिए मतदान प्रक्रिया रूक गई थी, जिसे मतदान केंद्र में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों ने फिर से शुरू कराया। फिलहाल मतदान प्रक्रिया जारी है और लोग मतदान कर रहे हैं।

अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के लिए जताया दुख

वहीं घटना के बाद बुजुर्ग के घर में शोक का माहौल है। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के प्रति दुख व्यक्त किया है। साथ ही परिवार को हर संभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story