आक्रोश में छात्र-छात्राएं : एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चे धरने पर बैठे, प्रचार्य को हटाने की मांग...जानिए क्यों...

Protest of Students
X
कई मांगों को लेकर एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए हैं...
एकलव्य आवासीय विद्यालय के सैकड़ों छात्र धरने पर बैठ गए हैं। आज सुबह से ही इनकी पढ़ाई ठप चल रही है...

राहुल यादव/लोरमी- छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी में एकलव्य आवासीय विद्यालय के सैकड़ों छात्र धरने पर बैठ गए हैं। आज सुबह से ही इनकी पढ़ाई ठप चल रही है, अपनी कई मांगों को लेकर एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन में बैठ गए हैं। सभी छात्र-छात्राएं अपने हाथ में तख्ता लिए हैं, जिसमें प्रचार्य को हटाने की मांग की जा रही है।

कई दफा सूचना दी गई...नहीं लिया एक्शन

बता दें, आज सुबह से ही पढ़ाई के समय बच्चे धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। जिससे उनकी पढ़ाई पूरी तरह बंद पड़ी हुई है। छात्र-छात्राओं ने अपनी कई मांगों को लेकर लगातार विद्यालय प्रबंधन को कई दफा सूचना दी है। इसके बावजूद महीनों बाद भी उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया है। जिसके चलते आज सुबह से ही बच्चे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

समाधान नहीं निकला तो धरना जारी रहेगा…

एक तरफ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। तो वहीं दूसरी तरफ एकलव्य आवासीय आदर्श आवासीय विद्यालय प्रबंधन की पोल खुलती हुई नजर आ रही है। छात्राओं का कहना है कि, मुंगेली जिले के जवाबदार अधिकारी जब तक मौके पर आकर समस्या का निराकरण नहीं करेंगे, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

प्रिंसिपल हटाओ...एकलव्य बचाओ...

बच्चों के धरना प्रदर्शन को लेकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के पालक समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह मंडावी ने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जब बच्चों के लिए करोड़ों रुपए का फंड आ रहा है। तब उन्हें समय पर सुविधा क्यों नहीं मिल रहा है, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और अगर कई दोषी है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि, बच्चों के अध्ययन कार्य से लेकर मेन्यू में खाना न मिलना से लेकर अन्य सुविधा के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। जिसके चलते आज छात्र-छात्राएं धरना प्रदर्शन कर रहे है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story