बजट सत्र का आठवां दिन : PWD, राजस्व और वन विभाग को लेकर उठेंगे सवाल, शराब दुकानों में अनियमितता का मुद्दा भी गूंजेगा

Eighth day of budget session today
X
बजट सत्र का आठवां दिन आज
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के बजट का आज आठवां दिन है। आज PWD, राजस्व और वन विभाग समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट का आज आठवां दिन है। प्रश्नकाल में PWD, राजस्व और वन विभाग के सवाल पूछे जाएंगे। CM विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे।

बता दें कि, ध्यानाकर्षण में विधायक धर्मजीत सिंह शराब दुकानों में अनियमितता का मुद्दा उठाएंगे। वहीं विधायक जनक ध्रुव किसानों को फसल बीमा राशि नहीं देने के मुद्दे को उठाएंगे। आज से विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। बृजमोहन अग्रवाल और विजय शर्मा के विभागों पर भी चर्चा की जाएगी।

उर्जा, खाद्य, महिला एवं बाल विकास को लेकर उठाया गया मुद्दा

विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन उर्जा, खाद्य, महिला एवं बाल विकास को लेकर सवाल उठाया गया। वहीं प्रश्नकाल में धान के अवैध भंडारण और बिजली खपत का मुद्दा सदन में गूंजा। सीएम विष्णुदेव साय ने विभिन्न पत्रों को पटल पर रखा। इसके अलावा बढ़ते अपराधों का मामला सदन में उठा। इस मुद्दे को पूर्व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने उठाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story