स्वच्छता रैंकिंग सुधारने की कवायद :  सफाई वाहनों में बजेंगे अब नए गाने, कॉलोनियों के बीच सफाई की स्पर्धा

Raipur Municipal Corporation Meeting Room
X
नगर पालिक निगम रायपुर, सभा कक्ष
सफाई वाहनों में बजने वाले पुराने गाने को बदलेगा, उसकी जगह अब नए और लोक-लुभावन गाने सुनने को मिलेंगे। नए गाने की धुन ऐसी होगी कि लोग घरों से निकलकर खुद खिंचे चले आएं

■ अपर आयुक्त अब रोज सुबह सफाई देखने निकलेंगे

■ टॉप टेन से चूकने के बाद गांधी सदन में महापौर ने ली समीक्षा बैठक

रायपुर। नगर निगम अब अपने सफाई वाहनों में बजने वाले पुराने गाने को बदलेगा, उसकी जगह अब नए और लोक-लुभावन गाने सुनने को मिलेंगे। नए गाने की धुन ऐसी होगी कि लोग घरों से निकलकर सफाई गाड़ी में कचरा देन खुद खिंचे चले आएं, ताकि अधिक मात्रा में कचरा संग्रहण आसानी से हो सके। यही नहीं, गांधी सदन के एयर कंडीशन आफिस में बैठने वाले अपर आयुक्त अब रोज सुबह शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने घूमेंगे, ताकि सफाई व्यवस्था की खामियां ढूंढी जा सके। आम जनता को सफाई से जोड़ने नगर निगम ये मुहिम छेड़ने जा रहा है। इसका मकसद सफाई की रैंकिंग में देश के टॉप टेन शहर में रायपुर का नाम लाना है।

रैंकिंग में रायपुर शहर इस बार इसलिए टॉप टेन से बाहर हुआ, क्योंकि पब्लिक फीडबैक कैटेगरी में शहर की जनता ने खुलकर अपनी राय जाहिर नहीं की। महापौर एजाज ढेबर ने अधिकारियों से कहा, स्वच्छता के जन अभियान में आम नागरिकों को प्रमुखता से जोड़ा जाए। समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, उपायुक्त स्वास्थ्य के. हालदार, सहायक अभियन्ता स्वच्छ भारत मिशन योगेश कडु, सभी जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियन्ता, जोन स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक जोन स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सफाई में कसावट लाने इस तरह से होंगे काम

■ आवासीय कालोनियों के बीच परिसर को स्वच्छ रखने हर माह होगी प्रतियोगिता

■ बाजारों में शुरू होगी अब रात्रिकालीन सफाई

■ सार्वजनिक शौचालयों में केयरटेकर-चौकीदार रखना अनिवार्य

■ नगर निगम, कलेक्टोरेट सहित विभिन्न कार्यालयों के परिसर को साफ रखने स्वच्छ कार्यालय प्रतिस्पर्धा

■निगम के 3 अपर आयुक्त रोज सुबह अलग-अलग वार्ड में जाकर सफाई व्यवस्था की करेंगे मानिटरिंग

■ सफाई कामगारों का आनलाइन लोकेशन मैप और एप जल्द होगा तैयार

■ 70 वार्डों में नाले-नालियों का एक साथ सफाई के लिए चलेगा अभियान।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story