पश्चिमी विक्षोभ का असर : उत्तर छत्तीसगढ़ में मौसम का तांडव, छप्पर उड़े, कई मवेशियों की मौत

Effect, Western, disturbance, Weather, havoc, roofs, blown, away, many, cattle, died
X
अंबिकापुर में रोज मौसम का मिजाज बदल रहा है
अंबिकापुर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम रोज बदल रहा है। तेज आंधी-तूफान और बारिश से घर के छप्पर उड़ रहे है, साथ ही बिजली गिरने से मवेशियों की मौत हो रही है।

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रोज मौसम का मिजाज बदल रहा है। दरअसल हिमालयीन क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में रोज मौसम बदल रहा है। अंबिकापुर शहर सहित जिले के कई इलाके में तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हो रही है। बीते चार दिनों से दोपहर के बाद से ही मौसम का मिजाज बदल जाता है। धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की शुरुआत होती है, और फिर बारिश होती है।

मौसम का प्रभाव

तेज आंधी तूफान के कारण ग्राम रेवापुर में घर के छप्पर उड़ गए। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने के कारण से मवेशियों की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ में तूफानी मौसम का कहर जारी है। शाम के समय तेज आंधी तूफान से लोग परेशान रहते है। लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली पर तेज आंधी समस्या बन गई है। 6 मई तक मौसम का इसी तरह से रहने की जानकारी मिली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story