पोला महोत्सव : सीएम साय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे मड़ियापार गांव, बैल दौड़ कार्यक्रम में लिया भाग 

CM Vishnudev Sai reached the program
X
कार्यक्रम में पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय
पोला महोत्सव में शामिल होने के लिए सीएम साय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव मड़ियापार गांव पहुंचे। जहां सभी नेताओं ने बैल दौड़ देखा।

आनंद नारायण ओझा- दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पोला महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। ग्राम मड़ियापार में पिछले 60 सालों से लगातार पोला महोत्सव में बैल दौड़ का आयोजन किया जाता है। जिसमें आसपास के ग्रामीण इलाकों के बैल को लेकर किसान पहुंचते हैं और बैल दौड़ में अपने-अपने बैलों के साथ हिस्सा लेते हैं। पोला महोत्सव में सीएम विष्णु देव साय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित जिले के तमाम विधायक पोला महोत्सव में शामिल हुए।

bull race program
बैल दौड़ कार्यक्रम

सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि, ग्राम मड़ियापार में पिछले 60 सालों से बैल दौड़ का महोत्सव होता है। मैं पहली बार यहां आया हूं देख कर अच्छा लगा, पहले हम लोग बैल दौड़ को टीवी में ही देखते थे। लेकिन आज प्रत्यक्ष देखने का अवसर मिला है। इस भव्य आयोजन के लिए मैं ग्राम वासियों को बधाई देता हूं. आयोजन के लिए सरकार भी सहयोग करेगी।

5 सालों में कांग्रेस ने की प्रदेश की दुर्गति

बिलासपुर में टीकाकरण के बाद बच्चों की हुई मौत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई होगी। बड़ी उम्मीद के साथ 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी। लेकिन 5 साल के बाद ऐसी दुर्गति हुई जनता ने उन्हें उखाड़ कर फेंक दिया। ऐसे लोग हमें प्रमाण पत्र ना दे तो ही अच्छा है।

इसे भी पढ़ें... सामने आएगी झीरम कांड की सच्चाई : डॉ. रमन सिंह बोले- विधानसभा में पेश होगी रिपोर्ट

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के द्वारा दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को गुंडा कहने वाले बयान को लेकर साजा विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री को समझना चाहिए कि, आपके शासनकाल में पुलिस प्रशासन ने 5 साल आपके साथ कार्य किया है। लोकसभा और विधानसभा के हार से वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। इसीलिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ भी बयान दे रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story