रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की वार्षिक आमसभा मंगलवार को होटल ट्रीटन में आयोजित की गई, जिसमें अगले चार वर्षों के लिए संघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। इस अवसर पर हरिभूमि और आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी को सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ टेनिस संघ का नया अध्यक्ष चुना गया। चुनाव के दौरान ऑल इंडिया टेनिस संघ की ओर से पर्यवेक्षक अनिल धूपर, चुनाव अधिकारी डॉ. अतुल शुक्ला, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के पर्यवेक्षक विजय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से प्रवेश जोशी मौजूद रहे।
अध्यक्ष बनने के बाद डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि आज से 42 साल पहले टेनिस देखना शुरू किया था। तब कभी सोचा नहीं था कि एक दिन किसी प्रदेश के टेनिस संघ का अध्यक्ष बनूंगा। ऐसा शख्स आपके बीच में टेनिस संघ का अध्यक्ष नहीं बन रहा है, जो टेनिस खेल का 'अ', 'क', 'ठग' भी नहीं जानता हो। मैं खिलाड़ी अच्छा नहीं हूं। शौकिया तौर पर खेलता हूं, लेकिन इस खेल से मोहब्बत बहुत सच्ची रही है। अगर क्रिकेट के बाद किसी खेल ने देशभर में सबसे ज्यादा लोगों को आकर्षित किया है, तो वो टेनिस है। छत्तीसगढ़ में टेनिस के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हुआ है। अब छोटे शहरों में भी कोर्ट हैं, आधारभूत संरचना है। हमारी कोशिश होगी कि अब ऐसे बच्चे तैयार हों, जो पहले देश का नाम रोशन करें और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की पहचान बनें। यही लक्ष्य लेकर हम आगे बढ़ेंगे।

इन्हें मिली जिम्मेदारी छग प्रदेश टेनिस संघ की
वार्षिक आमसभा में उपाध्यक्ष अवतार सिंह जुनेजा, उपाध्यक्ष सुशील बालानी, रूपेंद्र सिंह चौहान, जीएस बांबरा, राजेश पाटिल, नरेश गुप्ता निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष के पद पर एस. बत्रा, सह सचिव के पद पर सुनील सुराना, तरणजीत सिंह होरा, आनंद ठाकुर निर्वाचित हुए। वही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ अजय पाठक, प्रदीप माथानी, प्रकाश कलश, रणधीर सिंह विरदी, चरणजीत सिंग ओबेरॉय, नेल्सन जतिन कुमार, जसप्रीत खनूजा, हेनरी सेंटियागो, मुकेश पिल्ले, गुरमीत सिंह भाटिया, हरमीत सिंह होरा कार्यकारी सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए।
गुरुचरण सिंह होरा चुने गए महासचिव
छत्तीसगढ़ टेनिस संघ की वार्षिक आमसभा में सर्वसम्मति से गुरुचरण सिंह होरा को महासचिव चुना गया। अपने निर्वाचन के बाद उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ टेनिस के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। हमारा उद्देश्य यही रहेगा कि राज्य के खिलाड़ी न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएं और प्रदेश का नाम रोशन करें। होरा ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के अधिकतर जिलों में टेनिस कोर्ट की सुविधाएं उपलब्ध है, जिससे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के बेहतर अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने संघ के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी मिलकर टेनिस के विकास के लिए एकजुट होकर काम करेंगे। इस चुनाव में 23 पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया है, वहीं शेष 6 पदों पर अध्यक्ष और महासचिव द्वारा नियुक्ति की जाएगी।