अंबेडकर जयंती पर बोले अरुण साव : संविधान निर्माण में बाबा साहेब की भूमिका जन- जन तक पहुंचे

Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti- Deputy CM Arun Sao
X
बाबा साहेब की जन्म जयंती को भाजपा सामाजिक समरसता के रूप में मनाती हैं- डिप्टी सीएम अरुण साव
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव बोले- बाबा साहेब की जन्म जयंती को भाजपा सामाजिक समरसता के रूप में मनाती हैं।

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। जिसके तहत 25 अप्रैल तक सभी जिलों में अंबेडकर जयंती पर कई कार्यक्रम होंगे। वहीं इसी बीच डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- डॉ. भीमराव अंबेडकर संविधान के निर्माता रहे, देश के पहले विधि मंत्री रहे। संविधान के निर्माण में उनकी भूमिका विचार सोच वास्तविक रूप से जन- जन तक पहुँचे।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- डॉ. भीमराव अंबेडकर देश में कैसे सामाजिक समरसता स्थापित करना चाहते थे। इन सभी योगदान को स्मरण करने के लिए भाजपा उनके जन्म जयंती को सामाजिक समरसता के रूप में मनाती हैं, ये हमारे अनिवार्य कार्यक्रमों में से एक हैं।

इसे भी पढ़ें...डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती : भाजपा 25 अप्रैल तक करेगी कार्यक्रम का आयोजन

दोषियों पर होगी करवाई

निगम के खोदे गड्ढे में गिरने से एक मासूम की मौत मामले में डिप्टी सीएम साव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- ये दुर्भाग्यजनक घटना हुई हैं, तीन बच्चों का गिरना और एक मासूम की मौत बेहद ही दुखद हैं। इसकी जाँच होगी, दोषी पर कड़ी करवाई होगी। ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएँगे।

गायों की मौत मामले में बोले डिप्टी सीएम साव

राजधानी ले विषाक्त पदार्थों से गाय की मौत पर कांग्रेस के आरोप पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- गौ माता के साथ किस तरह से कांग्रेस की सरकार में अन्याय हुआ था। ये हम सब ने देखा हैं,जाँच चल रही हैं,करवाई होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story