सज गया माँ बम्लेश्वरी का दरबार : बिलासपुर के कारीगरों ने की आकर्षक लाइटिंग

Dongargarh News , Navratri, Maa Bamleshwari, Bilaspur, Chhattisagrh News In Hindi
X
मां बम्लेश्वरी मंदिर
आज से नवरात्रि पर्व शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर प्रदेशभर की माता मंदिरों में विशेष इंतजाम किए गए हैं।

राजनांदगाव। आज से नवरात्रि पर्व शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर प्रदेशभर की माता मंदिरों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। ऐसी ही विशेष व्यवस्था राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ शहर स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में भी ट्रस्ट द्वारा की गई है। लाखों की संख्या में मंदिर पहुंचने वाले भक्तों के लिए इस बार चढ़ने एवं उतरने की अलग- अलग रास्ते निर्धारित कर दिए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा में तैनात होने वाले जवानों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। इसके साथ ही मंदिर की सजावट को विशेष बनाने के लिए बिलासपुर के कारीगरों से आकर्षक लाइटिंग का काम कराया गया है।

Rajnandgaon

मंदिर मार्ग की सीढ़ियों से लेकर रास्ते में ऊपर मंदिर में रंग-बिरंगी एलईडी लाइट की सजावट विशेष रहेगी। इसके अलावा नीचे मंदिर में भी फूलों से सजावट कराई जा रही है। इस बार भी हर वर्ष की तरह प्रदेश के साथ ही देशभर एवं विदेश से भी भक्तों ने मंदिर में मनोकामना ज्योत रखने के लिए बुकिंग की है। मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार लगभग साढ़े सात हजार मनोकामना ज्योत बम्लेश्वरी मंदिर में रखी जाएगी।

Rajnandgaon Navratri

इसे भी पढ़ें... नवरात्रि 2024 विशेष: उज्जैन से जुड़ी डोंगरगढ़ की कहानी, जानिए मां बम्लेश्वरी मंदिर का इतिहास

घटना के बाद व्यवस्था बढ़ाई

ज्ञात हो कि, पिछले नवरात्र में बम्लेश्वरी मंदिर में एक घटना में एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी। यही कारण है कि इस बार मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों के मंदिर जाने एवं वापस आने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित कर दिया है। डोंगरगढ़ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि भक्तों को इस बार मंदिर जाने के लिए जिग-जैग कतार में भेजा जाएगा। वहीं वापसी के लिए भी अलग से रूट तय कर दिया गया है। जिससे एक स्थान में अधिक भीड़ न जमा हो पाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story