रायपुर: संभागायुक्त ने SDM और तहसीलदार ऑफिस का किया औचक निरीक्षण, रिकॉर्ड जांचे, सुझाव दिए; कारण बताओ नोटिस 

Divisional Commissioner Mahadev Kavre
X
संभागायुक्त महादेव कावरे ने SDM और तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया
रायपुर के संभागायुक्त महादेव कावरे ने SDM और तहसीलदार कार्यालय का सोमवार को अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों की सुविधा के संबंध में कई निर्देश भी दिए।  

रायपुर। संभागायुक्त महादेव कावरे ने सोमवार 12 अगस्त को रायपुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। कावरे सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से राजस्व प्रकरणों की जानकारी मांगी।

कांवरे ने राजस्व संबंधी विवादित और अविवादित प्रकरणों का जल्द निपटारा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये, ताकि लंबित प्रकरणों की संख्या कम हो और लोगों को सहूलियत मिले। कावरे ने कार्यालयों में आने वाले लोगों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनने और जल्द समाधान करने को कहा ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर ना काटना पड़े। उन्होंने कार्यालय में टूटे-फूटे कुर्सी, टेबलों-फर्नीचर की तत्काल मरम्मत कराने को कहा। कावरे ने कर्मचारियों के टेबलों पर पद तथा नाम प्रदर्शित करने वाली पट्टिकायें भी लगाने के निर्देश दिए।

एसडीएम नंदकुमार चौबे को कारण बताओ नोटिस
संभागायुक्त ने एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को टाइम टेबल बनाकर आवेदकों को बुलाने का सुझाव दिया। उन्होंने आवक-जावक शाखा का भी निरीक्षण किया और रिकार्ड दुरूस्त रखने और स्टॉक पंजी संधारण करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने स्टॉक के वेरिफिकेशन का सुझाव भी दिया। उन्होंने नजूल शाखा के निरीक्षण के दौरान कैश बुक और पंजीकरण रजिस्टर दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने लंबे समय से आदेश के लिए लंबित रखे गए प्रकरणों का भी अवलोकन किया और बिना किसी उचित कारण के आदेश लंबित रखने पर एसडीएम नंदकुमार चौबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

तहसीलदार को जारी किया कारण बताओ नोटिस
कमिश्नर कावरे ने रायपुर तहसील कार्यालय में कानूनगो, वित्त, नाजिर शाखा, डब्ल्यूबीएन, रिकार्ड रूम सहित विभिन्न शाखाओं में संधारित पंजियों और दस्तावेजों का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने तहसीलदार न्यायालय के प्रकरणों को बारीकी से जांचा और कई प्रकरणों के ऑनलाइन पंजीयन नहीं होना पाये जाने पर तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कावरे ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों को नांमाकन, सीमांकन इत्यादि प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में निपटारा करने के निर्देश दिये।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story