रिसोर्ट में विवाद : आईपीएस और कारोबारी के बीच मारपीट की जांच करेंगे आईजी

Rajnandgaon,  IG Deepak Jha, Dispute resort, Raipur, Chhattisgarh News In Hindi
X
आईजी दीपक झा
आईपीएस अफसर और रायपुर के एक बड़े कारोबारी के बीच हुई मारपीट के मामले में तूल पकड़ लिया है। राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा इस पूरे मामले की जांच करेंगे।

रायपुर/राजनांदगांव। राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में पिछले 14 जनवरी की रात आईपीएस अफसर और रायपुर के एक बड़े कारोबारी के बीच हुई मारपीट के मामले में तूल पकड़ लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पीएचक्यू ने जांच के आदेश जारी किए है। राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा इस पूरे मामले की जांच करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार , भोरमदेव स्थित एक रिसोर्ट में पिछले 14 जनवरी की रात एक आईपीएस और रायपुर के कारोबारी के बीच गजल सुनने को लेकर जमकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी। हालात मारपीट तक भी पहुंच गए थे। बताया जाता है कि एक पक्ष जहां पुराने गाने को सुनने की मांग कर रहा था, वहीं एक पक्ष द्वारा नई गजलें सुनाने की मांग की जा रही थी। इस बीच, विवाद इतना बढ़ गया कि गजल गायक की भी पिटाई कर दी गई। इसके बाद आईपीएस और रायपुर के कारोबारी के बीच भी विवाद बढ़ गया था।

इसे भी पढ़ें...हेल्थ सेंटरों की ओपीडी में कोताही : 54 को नोटिस, अब डॉक्टरों को देना होगा जीपीएस लोकेशन

सूत्रों ने बताया कि, आईपीएस ने कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उसे वहां से भोरमदेव थाने भी लाया लेकिन इस बीच रायपुर के एक भाजपा नेता का फोन आने के बाद मामले में समझौता हो गया। इस मामले की शिकायत पीएचक्यू तक पहुंचने के बाद जांच के आदेश जारी कर दिए गए है। मामले की जांच का जिम्मा आईजी दीपक झा को सौंपा गया है।

भोरमदेव थाना मिला बंद

इस मामले के साथ ही गृहमंत्री के जिले में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया। बताया जाता है कि आईपीएस अफसर जब कारोबारी को लेकर थाने पहुंचे तो उन्हें वहां ताला लगा मिला। बताया जाता है कि टीआई सहित पूरा अमला रात होते हुए थाने को बंद कर घर चले जाते थे। इस मामले में थानेदार और स्टाफ को निलंबित भी किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज गायब

घटनाक्रम के तुल पकड़ने के बाद अब इस पूरे मामले को रफा-दफा करने की कोशिश भी शुरू हो गई है। सूत्रों ने बताया कि थाने और रिर्सोट में लगे सीसीटीवी से फुटेज को गायब कर दिया गया है। बताया जाता है कि भोरमदेव के इस रिर्सोट में आए दिन रायधानी से आईएएस और आईपीएस अफसर पार्टी मनाने के लिए पहुंचते है। यहां शराब भी परोसी जाती है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story