अवैध कब्जे पर विवाद : चार दबंगों ने उप सरपंच पर किया जानलेवा हमला, सभी गिरफ्तार

Balodabazar News, Chhattisgarh News In Hindi, Crime News,   illegal occupation
X
Balodabazar
बलौदाबाजार जिले के ग्राम सुंदरी (स) में कुछ दबंगों ने उपसरपंच रूपचंद डहरिया पर जानलेवा हमला कर दिया गया। 

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम सुंदरी (स) में कुछ दबंगों ने उपसरपंच रूपचंद डहरिया पर जानलेवा हमला कर दिया गया। जिससे वह गंभीररूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि, गांव में शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाने की बात को लेकर विवाद हुआ था। यह घटना 3 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे की है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सुंदरी (स) में गांव की खाली जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया था। जिससे उपसरपंच के द्वारा हटाया जा रहा था। इसी बात को लेकर दबंगों ने उपसरपंच के घर सामने अपशब्द कह रहे थे। जब उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो दबंगों ने आक्रोशित होकर उनके घर में घुस गए। घर में घूसकर उपसरपंच के ऊपर सिर पर लोहे के रापा से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीररूप से घायल हो गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि, सिर पर गंभीर चोट के कारण उन्हें 25 से अधिक टांके लगाए गए हैं।

एक नाबलिग सहित चार गिरफ्तार

वहीं इस घटना के बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर 2 घंटे के भीतर एक अपचारी बालक सहित 36 वर्षीय गैंदराम बंजारे, 52 वर्षीय मंतराम बंजारे, 38 वर्षीय दयालू बंजारे को हिरासत में ले लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story