आधी रात हुआ विवाद : बीच-बचाव करने पहुंचे युवक पर चाकू से हमला

demo photo
X
राजधानी में चाकूबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क दुर्घटना के बाद भिड़े दो पक्ष, बीच- बचाव करने आए युवक को महंगा पड़ा।

रायपुर। आजाद चौक थाना क्षेत्र में रविवार को आधी रात सड़क दुर्घटना को लेकर दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद में बीच- बचाव करने पहुंचे युवक पर आरोपी युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। राजधानी में चाकूबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की रात बीच चौक पर खुलेआम युवकों ने चाकू से हमला करते हुए बीच-बचाव करने पहुंचे युवक को ही घायल कर दिया।

पुलिस के अनुसार, ब्राह्मण पारा निवासी अभय मिश्रा रात में कही से अपने घर लौट रहे थे। जब वे आजाद चौक पहुंचे तो वहां दो पक्षों के बीच सड़क दुर्घटना को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। बीच-बचाव के लिए जब अभय ने प्रयास किया तो आक्रोशित युवकों ने अभय पर ही चाकू से हमला कर दिया। उनके उग्र तेवर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मौके पर बचाव के लिए पहुंचे युवक की छाती पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि, आरोपी सचिंद्र चौधरी और गजेंद्र भोई की पहचान हुई है। घायल युवक का मुलाहिजा कराने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story