ऑपरेशन सिंदूर की सराहना : अनुज शर्मा ने पीएम मोदी और सेना को सराहा, बोले- पहलगाम के लहू का लिया बदला

MLA Anuj Sharma
X
विधायक अनुज शर्मा
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान पर हमला किया। जिसको लेकर विधायक अनुज शर्मा ने पीएम मोदी और भारतीय सेना की तारीफ की है। 

हेमंत वर्मा- धरसींवा। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले, जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। जिसका करारा जवाब भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के रूप में दिया है। इस साहसिक और सटीक सैन्य कार्रवाई ने सीमा पार बैठे आतंकी आकाओं और उनकी शह पर पल रहे आतंकियों को धूल चटा दी है। धरसींवा के ऊर्जावान विधायक अनुज शर्मा ने इस ऑपरेशन की सफलता पर भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम करते हुए कहा कि यह कार्रवाई पहलगाम के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।

विधायक अनुज शर्मा ने अपने भावुक और दृढ़ संकल्प से भरे बयान में कहा कि, पहलगाम में हमारे निर्दोष भाई-बहनों का जो खून बहाया गया, वह व्यर्थ नहीं गया। भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम देकर उन कायर आतंकवादियों और उनके समर्थकों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। यह ऑपरेशन उन शहीदों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है. जिन्होंने अपनी जान गंवाकर भी देश की एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखा।

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति

उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि, पाकिस्तान दशकों से आतंकवाद को अपनी स्टेट पालिसी के तौर पर इस्तेमाल करता रहा है। पहलगाम का हमला भी उसी नापाक साजिश का हिस्सा था। लेकिन 'ऑपरेशन सिंदूर' ने यह साबित कर दिया है कि भारत अब और चुप नहीं बैठेगा। हमारी सेना न केवल अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है। बल्कि वह सीमा पार जाकर भी आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करने का दम रखती है। श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की आतंकवाद के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' की नीति की सराहना करते हुए कहा कि, मोदी सरकार ने हमेशा आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' उस संकल्प का ही परिणाम है। सरकार ने सेना को पूरी स्वतंत्रता दी है और हमारी वीर जवानों ने अपने शौर्य से यह दिखा दिया है कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।

भारत अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना जानता है

विधायक अनुज शर्मा ने देशवासियों से एकजुट रहने और सेना का मनोबल बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि, यह समय शोक और आक्रोश का है, लेकिन यह एकजुटता दिखाने का भी समय है। हमें अपनी सेना पर अटूट विश्वास रखना होगा और पाकिस्तान जैसे आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों के खिलाफ एक स्वर में आवाज उठानी होगी। 'ऑपरेशन सिंदूर' ने दिखा दिया है कि भारत कमजोर नहीं है और अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना जानता है। ऑपरेशन सिंदूर' न केवल पहलगाम के पीड़ितों के लिए न्याय की जीत है। बल्कि यह पाकिस्तान और उसके द्वारा पोषित आतंकवादियों के लिए एक स्पष्ट और कठोर संदेश भी है। विधायक अनुज शर्मा का यह ओजपूर्ण बयान देश की भावनाओं को व्यक्त करता है और यह विश्वास दिलाता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में हर हाल में विजयी होगा। यह ऑपरेशन उन सभी निर्दोषों की आत्मा को शांति प्रदान करेगा, जिन्होंने आतंकवाद की भेंट चढ़कर अपनी जान गंवाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story